चेन्नई टेस्ट के पहले दिन भारत के गेंदबाज बुरी तरह नाकाम रहे और बैटिंग के लिए अच्छी पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कोई दिक्कत नहीं हुई. टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों को सिर्फ 3 विकेट ही मिले, जिसने टीम इंडिया पर दबाव बना दिया.
इंग्लैंड (England) के खिलाफ चेन्नई (Chennai) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया (Team India) की शुरुआत बेहद खराब रही, जिससे मेहमान टीम इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 263 रन बोर्ड पर टांग दिए. विराट कोहली (Virat Kohli) से टेस्ट मैच के पहले दिन कुछ गलतियां हुईं, जिससे मेहमान टीम इंग्लैंड ने इसका फायदा उठाया. आइए एक नजर डालते हैं कप्तान विराट कोहली से हुई 4 गलतियों पर:
चेन्नई टेस्ट में विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव (Kuldeep yadav) को नहीं चुनकर बड़ी गलती की. चेन्नई का एमए चिदंबरम मैदान स्पिनरों के लिए काफी मददगार रहा है और कुलदीप यादव गेंद को टर्न कराने में माहिर हैं, ऐसे में वह इंग्लैंड की टीम के लिए मुसीबत का सबब बन सकते थे. कुलदीप यादव ने 6 टेस्ट मैचों में 24.12 की औसत से 24 विकेट झटके हैं जबकि इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6-119 है. शाहबाज नदीम ने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी नहीं की और काफी नो बॉल भी डालीं. शाहबाज नदीम काफी महंगे साबित हुए.
कप्तान विराट कोहली का एक फैसला बड़ा हैरानी भरा रहा जब वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम को गेंदबाजी में मार पड़ रही थी तो उन्होंने अश्विन का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया. कोहली ने अश्विन से कम गेंदबाजी करवाई. विराट कोहली ने चाय के बाद लगभग डेढ़ घंटे तक अश्विन को गेंद ही नहीं दी. टेस्ट मैच में कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने भी विराट कोहली के फैसले पर सवाल उठाए.
विराट कोहली की कप्तानी में प्लानिंग की कमी नजर आई, जिससे जो रूट और डोमिनिक सिबली को जमने का मौका मिल गया और इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 200 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर दी. कोहली ने वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम को महंगे होने के बावजूद जरूरत से ज्यादा गेंदबाजी कराई, जिससे जो रूट और डोमिनिक सिबली को कोई परेशानी नहीं हुई.
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज को बाहर बैठाकर ईशांत शर्मा को मौका दिया. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मोहम्मद सिराज ने 13 विकेट लिये थे. चोट के बाद लौटे ईशांत शर्मा की गेंदबाजी में दम नजर नहीं आया. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पुरानी गेंद से भी प्रदर्शन किया था और वह ईशांत शर्मा से ज्यादा बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे लेकिन टीम चयन में विराट कोहली से ये बड़ी चूक हो गई.
ट्रेन्डिंग फोटोज़