Team India के इन 4 धुरंधरों के पास मौका-मौका, तोड़ सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में पहला टेस्ट 227 रनों से हारने के बाद भारतीय टीम ने दूसरा टेस्ट मैच 317 रनों से जीतकर शानदार वापसी की थी. इस सीरीज के आखिरी दो मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) में खेले जाएंगे. तीसरा टेस्ट मैच डे नाइट (Day Night Test) मुकाबला है, जोकि दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. इस मैच में कई ऐसे रिकॉर्ड होंगे, जिन्हें भारतीय टीम के खिलाड़ी तोड़ सकते हैं. आइए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड्स पर जो तीसरे टेस्ट मैच में तोड़े जा सकते हैं.
7500 का आंकड़ा छू सकते हैं कोहली

2500 रन बनाने से 25 रन दूर हिटमैन

धोनी को पीछे छोड़ सकते हैं कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) घर में अपनी कप्तानी में सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने के मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को पीछे छोड़ सकते हैं. कोहली और धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को घर में 21 टेस्ट मैचों में जीत दिलाई है. धोनी ने 30 मैचों में ये कारनामा किया, जबकि विराट ने 28 मैचों में ये मुकाम पाया. अगले टेस्ट मैच में अगर भारत जीत हासिल करता है तो कोहली आगे निकल जाएंगे.
सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते अश्विन

भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के पास भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 400 विकेट लेने का मौका होगा. अश्विन के नाम 76 मैचों में 394 विकेट हैं. भारत के लिए सबसे तेज 400 विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले (Anil Kumble) के नाम है, जिन्होंने 80 मैचों में ये कारनामा किया था.