Indian Cricketers childhood PICS: भारत के कई क्रिकेटरों ने दुनियाभर में अपने खेल से अलग पहचान बनाई. इनमें से कुछ का शुरुआती जीवन संघर्षों से भरा रहा तो कुछ ने अच्छा खासा बचपन बिताया. आज विश्वभर में अपना नाम बनाने वाले ऐसे ही क्रिकेटरों की बचपन की तस्वीरों पर नजर डालते हैं. देखते हैं कि आप बिना गूगल किए इनमें से कितनों को पहचान पाएंगे?
महानतम बल्लेबाजों में शुमार है भारत का ये दिग्गज, नाम है सचिन तेंदुलकर. शायद ही क्रिकेट खेलने वाले किसी देश में इनसे अपरिचित कोई हो सकता है. सचिन को 'गॉड ऑफ क्रिकेट' भी कहा जाता है. कई दिग्गज ऐसे हैं जो सचिन को आइडल मानकर इस खेल में आए और अपनी पहचान बनाई.
टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले दिग्गज युवराज सिंह हैं ये. युवराज ने कई साल तक भारत का प्रतिनिधित्व किया और कई अहम मैचों में अकेले दम पर जीत भी दिलाई. युवी ने कैंसर तक को मात दी.
टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज, पूर्व कप्तान विराट कोहली की बचपन की तस्वीर है ये. विराट को 'चीकू' भी कहा जाता है. दिल्ली के रहने वाले विराट की गिनती मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है.
टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ बचपन में काफी क्यूट लगते थे. ये उनकी बचपन की तस्वीर है. राहुल को 'द वॉल' भी कहा जाता है. जब वह मैदान पर जम जाते थे, तो उनका विकेट लेने में किसी भी गेंदबाज के पसीने छूट जाते थे. उन्हें बेहद संजीदा क्रिकेटरों में गिना जाता है.
भारत के आक्रामक ओपनरों में शुमार वीरेंद्र सहवाग के बचपन की तस्वीर है ये. दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले सहवाग को 'मुल्तान का सुल्तान' भी कहा जाता है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में धुआंधार पारी खेली थी. सहवाग ने ही टीम इंडिया के लिए ओपनिंग में धुआंधार शुरुआत का आगाज किया था.
टीम इंडिया अब 15 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतने की तैयारियों में जुटी है. टीम की कमान रोहित शर्मा के पास है. ये उन्हीं की तस्वीर है. आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस की कप्तानी भी रोहित शर्मा संभालते हैं.
भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार सौरव गांगुली को कौन नहीं जानता, लेकिन बचपन की तस्वीर से उन्हें पहचान पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. ये उन्हीं की तस्वीर है. गांगुली फिलहाल बीसीसीआई की टॉप पोस्ट पर हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़