सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वालों की लिस्ट में गौतम गंभीर, मनीष पांडेय और अजिंक्य रहाणे जैसे नाम भी शामिल हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटने का रिकॉर्ड भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और विकेटकीपर पार्थिव पटेल के नाम पर दर्ज हैं. दोनों अब तक 13-13 बार जीरो पर लुढ़ककर पवेलियन लौट चुके हैं. लेकिन भज्जी के नाम से मशहूर हरभजन ने पार्थिव के मुकाबले बहुत कम पारी में शून्य के इतने स्कोर होने के कारण उन्हें ही सबसे बड़ा 'मिस्टर डक' माना जाता है. टर्बनेटर ने 160 मैच की 88 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 13 बार शून्य के स्कोर बनाए हैं, जबकि पार्थिव पटेल 139 मैच की 137 पारियों में 13 बार शून्य पर आउट हुए हैं. (फाइल फोटो)
'मिस्टर डक' के दूसरी पायदान पर 5 भारतीय क्रिकेटर शामिल हैं. ये सभी 12-12 बार शून्य पर आउट हुए हैं. लेग स्पिनर पीयूष चावला ने जहां 157 मैच की 81 पारियों में 12 बार जीरो का स्कोर बनाया हुआ है, वहीं धुरंधर बल्लेबाज मनीष पांडेय ने 130 मैच की 120 पारियों में शून्य रन की इतनी पारियां खेली हैं. जोरदार बल्लेबाज अंबाती रायुडू का नाम इस सूची में मनीष के बाद आता है. रायुडू ने 147 मैच की 140 पारियों में 12 बार जीरो दर्ज की है. रायुडू के बाद अगला नाम आता है गौतम गंभीर का, जो 154 मैच की 152 पारियों में 12 बार 00 बनाकर पवेलियन लौटे थे. आखिरी नाम रोहित शर्मा का है, जिन्होंने 188 मैच की 183 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 12 बार जीरो बनाया है. (फोटो- Twitter/@ImRitika45)
अजिंक्य रहाणे का नाम मिस्टर डक की इस सूची में तकनीकी तौर पर शून्य के स्कोर की संख्या के हिसाब से तीसरा है, लेकिन असल में वो इस लिस्ट में शामिल 8वें भारतीय क्रिकेटर हैं. रहाणे ने 140 मैच की 132 पारियों में बल्लेबाजी की है और उनके नाम पर शून्य के 11 स्कोर दर्ज हैं. (फोटो- Twitter/@ajinkyarahane88)
लीग में शून्य के 10 स्कोर बनाने वाली अगली पायदान पर भी दो भारतीय क्रिकेटरों के ही नाम मौजूद हैं. लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 147 मैच की 56 पारियों में, जबकि मनदीप सिंह ने 97 मैच की 84 पारियों में 10 बार शून्य के स्कोर पर अपना नाम लिखवाया है. (फाइल फोटो)
सबसे ज्यादा बार शून्य के स्कोर बनाने वालों की सूची में विदेशी क्रिकेटरों के तौर पर पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवैल का आता है, जिन्होंने 69 मैच की 68 पारियों में 9 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटने का कारनामा किया है. हालांकि उनका साथ दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस भी दे रहे हैं. कैलिस ने आईपीएल में 98 मैच की 96 पारियों में 9 बार 00 बनाया था. (फोटो- Twitter)
ट्रेन्डिंग फोटोज़