रोहित-धोनी जैसे दिग्गजों के साथ ही शुभमन गिल-पृथ्वी शॉ जैसे नए क्रिकेटर भी हैं सूची में.
कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल मैदान में उतरते समय अपनी जेब में लाल रूमाल रखना पसंद करते हैं. लेकिन इसके पीछे भी एक खास कारण है. दरअसल पहले शुभमन जेब में सफेद रूमाल रखते थे, जो जल्दी गंदा हो जाता था, लेकिन एक दिन उन्हें किसी ने लाल रूमाल दिया. उसी दिन शुभमन ने मैच में शतक ठोक दिया. तब से उन्हें लाल रूमाल अपने लिए लकी लगने लगा. (फाइल फोटो)
दिल्ली कैपिटल्स टीम के जोरदार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की आदत विकेट पर रन बनाते समय अपना स्कोर नहीं जानने की है. दरअसल जब 14 साल की उम्र में उन्होंने 546 रन की वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली पारी खेली थी तो उन्होंने अपने साथियों से कहा था कि उनका व्यक्तिगत स्कोर नहीं बताया जाए. इस मैच में पृथ्वी ने रिकॉर्ड स्कोर बनाया तो उन्हें अंधविश्वास हो गया कि ऐसा करने पर वे ज्यादा अच्छा खेलेंगे. (फोटो- Twitter/@DelhiCapitals)
मुंबई इंडियंस के विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हर मैच में 228 नंबर की जर्सी पहनना पसंद करते हैं. दरअसल हार्दिक के इस टीशर्ट नंबर का भी खास राज है. हार्दिक का सर्वाधिक स्कोर 228 रन ही है, जो उन्होंने 2009 में विजय मर्चेंट ट्रॉफी में बनाया था. इस कारण वे इसे अपना लकी नंबर मानते हैं. (फोटो- Twitter/@ICC)
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी टोटकों में यकीन करते हैं. वे मैच से पहले कॉफी मंगाकर जरूर पीते हैं. साथ ही बल्लेबाजी के लिए जाते समय हमेशा दायां पैर ही मैदान में पहले रखते हैं. इसके बाद वे मैदान में एक खास कोना देखते हैं, जिसे देखकर उन्हें अच्छा लगे. ऐसा कोना मिलने के बाद वे बल्लेबाजी करते समय बार-बार उसी हिस्से की तरफ देखते रहते हैं. शादी के बाद उन्होंने मैच से पहले अपनी पत्नी रितिका सजदेह को फोन करने का टोटका भी चालू कर दिया है. (फाइल फोटो)
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के करियर में भी 7 नंबर का टोटका खास अहमियत रखता है. 7 जुलाई को ही जन्मे धोनी इस नंबर को अपने लिए लकी मानते थे. इसी कारण उन्होंने टीम इंडिया की 1 नंबर जर्सी मिलने के बावजूद अपने लिए 7 नंबर ही चुना था. इतना ही नहीं ये भी माना जाता है कि 2011 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन टलवाकर 16 तारीख को कराने के पीछे भी धोनी का ही हाथ था, क्योंकि 6+1=7 होता है. (फाइल फोटो)
दुनिया भर के बल्लेबाजों पर अपनी खौफनाक गेंदबाजी से दहशत कायम करने वाले डेल स्टेन भी टोटके का इस्तेमाल करते हैं. आरसीबी के यह तेज गेंदबाज मैदान में घुसते समय अपना बांया पैर पहले रखते हैं. स्टेन का मानना है कि ऐसा करने से उनका लक अच्छा रहता है.(फोटो- Twitter/@JackShepherd98)
ट्रेन्डिंग फोटोज़