Advertisement
trendingPhotos1094232
photoDetails1hindi

करोड़ों के इस घर के मालिक हैं कप्तान रोहित शर्मा, देखिए मकान की Inside Photos

नई दिल्ली: भारत के वनडे और टी-20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा देश के सबसे अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में शुमार हैं. 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा का करियर जितना चमकदार है, उतनी ही खूबसूरत उनकी पर्सनल जिंदगी भी है. रोहित शर्मा का मुंबई के वर्ली में एक बेहद आलीशान अपार्टमेंट है. रोहित का घर वर्ली में आहूजा अपार्टमेंट्स के 29वें फ्लोर पर है.

 

लक्जरी चीजों की मौज

1/5
लक्जरी चीजों की मौज

रोहित शर्मा का ये अपार्टमेंट 6,000 स्क्वायर फीट में बना है. रोहित शर्मा के घर में सभी सुख-सुविधाओं और लक्जरी चीजों की मौज है.

रोहित शर्मा ने ये घर 30 करोड़ में खरीदा था

2/5
रोहित शर्मा ने ये घर 30 करोड़ में खरीदा था

रोहित शर्मा के घर में 4 किंग साइज बेडरूम, हॉल और किचन है. रोहित शर्मा ने ये घर अपनी सगाई के बाद साल 2015 में 30 करोड़ में खरीदा था.

अरब सागर का सुंदर नजारा

3/5
अरब सागर का सुंदर नजारा

रोहित शर्मा के घर की बालकानी से अरब सागर का सुंदर नजारा दिखता है. इस घर की नेम प्लेट पर रोहित शर्मा के साथ उनकी वाइफ रीतिका और बेटी समायरा का नाम भी लिखा है.

कमरों में सुंदर-सुंदर झूमर

4/5
कमरों में सुंदर-सुंदर झूमर

रोहित और रीतिका का घर बेहद आलीशान हैं. रोहित शर्मा के घर के कमरों में सुंदर-सुंदर झूमर लगे हैं. कमरों में लगी कांच की खिड़की से पूरा समुद्र दिखता है.

घर में सुविधाएं भरपूर

5/5
घर में सुविधाएं भरपूर

आहूजा अपार्टमेंट्स की लक्जरी सुविधाओं में एक क्लब हाउस और एंटरटेंमेंट एरिया शामिल हैं. इसके अलावा स्पा, जकूज़ी, मिनी थियेटर, योग रूम, सिगार रूम, वाइन सेलर और एक बिजनेस एरिया भी है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़