बीसीसीआई के कूचबिहार ट्रॉफी मुकाबले के दौरान हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं.
आपको बता दें कानपुर के कमला क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर यूपी और दिल्ली के बीच कूच बिहार ट्राफी का मैच चल रहा है. लेकिन शनिवार को मैच से पहले सुबह से ही ग्राउंड्समैन मुख्य विकेट को आयरन से सुखाते रहे.
मैदान के कर्मचारी कीचड़ को बालू से ढंकते हुए भी दिखे. यूपीसीए को बीसीसीआई से हर साल 25 से 30 करोड़ रुपए संसाधनों के लिए मिलते हैं. इसक बावजूद ग्राउंड में बारिश के कारण गीले मैदान को सुखाने के लिए कानपुर के इतिहास में पहली बार आयरन प्रेस से पिच सुखाने का प्रयास किया गया.
बीसीसीआई ने यूपीसीए को एक सुपर सॉपर, ड्रायर, एयर ब्लोअर, कट ग्रास, सवा डस्ट जैसी चीजें दे रखी हैं. इसके बावजूद यह नजारा हैरान कर देने वाला रहा.
इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को राजकोट वनडे मैच से जुड़े वीडियो के कारण ट्रोल होना पड़ा था. इस वीडियो में कुछ महिलाएं मैच से पहले ब्रश से पिच साफ करते हुए दिख रही थी. यह वीडियो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने ट्वीट किया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़