Team India : रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने के लिए भारतीय टीम अमेरिका पहुंच चुकी है. आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को होने वाले मैच से टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी. इससे पहले 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ टीम का एकमात्र प्रैक्टिस मैच है. रोहित शर्मा समेत ज्यादातर खिलाड़ियों ने न्यूयॉर्क में प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. हालांकि, विराट कोहली के 30 मई तक पहुंचने की संभावना है. जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव ने कुछ फोटोज शेयर किए हैं जिसमें खिलाड़ी प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. इनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान हार्दिक पांड्या भी पसीना बहाते दिखे.
भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह जो पिछले टी20 वर्ल्ड कप में चोट के चलते नहीं खेल पाए थे. उन्होंने आगामी सीजन से पहले प्रैक्टिस शुरू कर दी है. बुमराह ने एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उन्हें मिलाकर अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव समेत अन्य खिलाड़ी रनिंग करते नजर आ रहे हैं.
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं. उन्होंने एक फोटो शेयर किया है, जिसमें यह कुलदीप यादव के साथ नजर आ रहे हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सन, स्माइल और NYC.' वहीं, उन्होंने एक स्टोरी भी पोस्ट की है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, खलील अहमद समेत अन्य खिलाड़ी रनिंग कर रहे हैं.
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल शुभमन गिल भी टीम के साथ प्रैक्टिस करते नजर आए. इन फोटोज में सभी खिलाड़ी नई ट्रेनिंग जर्सी में नजर आ रहे हैं.
सूर्यकुमार यादव ने भी कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं, जिसमें वह फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं. इनके अलावा ग्राउंड पर संजू सैमसन भी दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें ऋषभ पंत के बाद दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में स्क्वॉड में शामिल किया गया है.
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल के बाद कुछ दिनों के लिए BCCI से मिनी ब्रेक मांगा था. हालांकि, उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले एकमात्र प्रैक्टिस मैच से पहले न्यूयॉर्क पहुंचने की संभावना है.
आयरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करने के बाद टीम इंडिया का सामना अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से हुआ है. यह मैच 9 जून को नासाउ कंट्री क्रिकेट स्टेडियम न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. फैंस को भी इस बड़े मुकाबल का बेसब्री से इंतजार है.
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.
ट्रेन्डिंग फोटोज़