Advertisement
trendingPhotos732616
photoDetails1hindi

IPL इतिहास: इन 5 गेंदबाजों ने फेंके हैं सबसे ज्यादा नो बॉल

आईपीएल के 12 साल के इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं जिन्हें खिलाड़ी कभी याद रखना नहीं चाहेंगे

लसिथ मलिंगा-18 नो बॉल

1/5
लसिथ मलिंगा-18 नो बॉल

आईपीएल के सबसे कामयाब गेंदबाज होने के बाबजूद लसिथ मलिंगा का नाम इस लीग में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाजों में भी शामिल है. मलिंगा ने अपने आईपीएल करियर के 122 मैचों में 2,827 गेंदें डाली हैं, जिसमें से 18 बार मलिंगा ने नो बॉल फेंकी है. इसके साथ ही आईपीएल में लसिथ मलिंगा ने सबसे अधिक 170 विकेट भी चटकाए हैं.

अमित मिश्रा-20 नो बॉल

2/5
अमित मिश्रा-20 नो बॉल

फिरकी गेंदबाज अमित मिश्रा इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे अधिक विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय बॉलर हैं. एक स्पिनर होने बाबजूद मिश्रा ने आईपीएल में 20 बार नो बॉल डाली है. यह 20 नो बॉल अमित मिश्रा ने अपने 147 मैचों में की गई 3,101 गेंदों के दौरान फेंकी हैं. इतना ही नहीं अमित मिश्रा के नाम आईपीएल में 157 विकेट भी हैं.

इशांत शर्मा-21 नो बॉल

3/5
इशांत शर्मा-21 नो बॉल

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा समय में सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा आईपीएल में सबसे ज्यादा बार नो बॉल करने के मामले में तीसरे पायदान पर हैं. इशांत ने आईपीएल के 89 मुकाबले में 1,907 बॉलों के तहत 21 बार नो बॉल फेंकने का अनचाहा रिकॉर्ड बनाया है. हालांकि इशांत के पास आईपीएल में 71 विकेट भी है.

जसप्रीत बुमराह-21 नो बॉल

4/5
जसप्रीत बुमराह-21 नो बॉल

4 बार की आईपीएल विजेता टीम मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अक्सर नो बॉल फेंकते हुए देखा जा सकता है. इसी सिलसिले के तहत बुमराह ने अपने आईपीएल करियर के दौरान 21 बार नो बॉल गेंद डाली है. साथ ही जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल के 82 मैचों में 1 हजार 732 बॉल करते हुए 82 विकेट भी झटके हैं.

एस श्रीसंत-23 नो बॉल

5/5
एस श्रीसंत-23 नो बॉल

आईपीएल के तमाम विवादों से नाता रखने वाले तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने अपने छोटे से आईपीएल करियर के दौरान सबसे अधिक 23 बार नो बॉल फेंकने का कारनामा किया है. तो वहीं एस. श्रीसंत ने 44 आईपीएल मैचों में 880 गेंद डालने के साथ-साथ 40 विकेट भी हासिल किए हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़