Indian Cricket Team: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 जनवरी से होने वाले टेस्ट मैच के साथ 2024 का आगाज करने वाली है. इस साल भारत को टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है. चलिए जानते हैं ऐसे 4 भारतीय बॉलर्स के बारे में जो इस साल अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों की नाक में दम कर सकते हैं.
भारतीय क्रिकेट साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसके बाद टीम को इसी महीने के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत करनी है. जून-जुलाई में टी20 वर्ल्ड कप होना है. टीम का इस साल सबसे बड़ा लक्ष्य टी20 वर्ल्ड कप नाम करना है. इसके लिए भारतीय टीम को अभी से तैयारी करनी होगी. वर्ल्ड कप के अलावा बाकी सीरीज टीम में भी ये 4 बॉलर्स अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.
टीम इंडिया के अनुभव तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजरी के बाद मैदान में घातक फॉर्म में लौटे हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में भी शानदार प्रदर्शन किया था. फाइनल मुकाबले में वह दो जरूरी ब्रेक थ्रू दिलाने में कामयाब रहे थे. हालांकि, भारत को हार मिली थी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे. ऐसे में इस साल भी वह इसी घातक लय में दिखाई दे सकते हैं.
वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी इस साल भारत के लिए घातक प्रदर्शन करते हुए कई मैच जिता सकते हैं. फिलहाल वह पूरी तरह फिट नहीं होने के चलते टीम से बाहर हैं. वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने एक मैच में 7 विकेट झटके थे.
मोहम्मद सिराज भारत को कई अहम मौकों पर विकेट दिलाने में कामयाब हुए हैं. बीते साल उन्होंने कई ऐसे स्पेल डाले जो रिकॉर्डबुक में दर्ज हो गए. एशिया कप 2023 फाइनल में सिराज की ही घातक गेंदबाजी के चलते भारत ने श्रीलंका को 50 रन पर ऑलआउट कर दिया था. वह अपने इस प्रदर्शन को 2024 में भी जारी रखना चाहेंगे.
आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी 2024 में शानदार प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं. बता दें कि वह डेथ ओवर में गेंदबाजी करने में माहिर हैं. देखने वाली बात यह होगी कि उन्हें कितने मौके मिलते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़