Advertisement
trendingPhotos669410
photoDetails1hindi

राहुल द्रविड़ का वो रिकॉर्ड जिसको तोड़ना है लगभग नामुमकिन, टेस्ट में रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

टेस्ट क्रिकेट में मैदान में जमे रहना कोई आसान बात नहीं होती. लेकिन क्रिकेट के धुरंधर अक्सर ऐसा कमाल कर दिखाते जिससे पूरी दुनिया में उनके नाम का डंका बज जाता है.

राहुल द्रविड़ को यूं ही नहीं 'दीवार' कहा जाता है

1/5
राहुल द्रविड़ को यूं ही नहीं 'दीवार' कहा जाता है

राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन जिन्हें पूरी दुनिया 'द वॉल' के नाम से भी जानती हैं, जी हां हम यहां बात कर रहे हैं मिस्टर भरोसेमंद राहुल द्रविड़ की. राहुल ने अपने करियर में कुल 164 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमे राहुल द्रविड़ ने 13,288 रन बनाए हैं जिसके लिए राहुल ने 31,258 गेंदें खेली. ये अपने आप में एक बहुत बड़ा आंकड़ा है जिसकी वजह से इस सूची में राहुल द्रविड ने अपना नाम सबसे ऊपर दर्ज करवाया है. संभवतः यही वजह है कि लोग उन्हें 'दीवार' कहते थे क्योंकि द्रविड़ जब पिच पर आते हैं तो बस खेलते ही रहते थे. उन्हें मैदान पर समय बिताना इतना पसंद था कि एक सत्र के बाद दूसरा सत्र कब आ जाता था इस बात का उन्हें पता ही नहीं चलता था. जहाँ बड़े-बड़े गेंदबाज़ थक जाते थे वहीं राहुल की एकाग्रता बेजोड़ थी.

जैक कालिस बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी भी शानदार करते थे.(फाइल फोटो)

2/5
जैक कालिस बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी भी शानदार करते थे.(फाइल फोटो)

जैक कैलिस दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन बल्लेबाज़ जैक कैलिस का नाम शामिल है.  कैलिस ने साल 1995 से 2013 तक दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेला और अपने 18 साल के करियर में कुल 166 टेस्ट मैच खेले जिनमें उन्होंने कुल 29,903 गेंद खेली.

सचिन ने बल्लेबाजी के ज्यादातर रिकॉर्ड अपनेे नाम किए हैं. (फोटो-PTI)

3/5
सचिन ने बल्लेबाजी के ज्यादातर रिकॉर्ड अपनेे नाम किए हैं. (फोटो-PTI)

सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में एक और महान क्रिकेटर का नाम शामिल है, क्रिकेट में मास्टर ब्लास्टर कहलाने वाले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड के बाद दूसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिनका नाम इस लिस्ट में दर्ज है. आपको बता दें सचिन तेंदुलकर ने अपने पूरे टेस्ट करियर में 29,437 गेंदें खेली हैं और इस दौरान सचिन ने 15,921 रन बनाए.

शिवनारायण चंद्रपॉल वेस्टइंडीज के अहम खिलाड़ी रहे हैं (फाइल फोटो)

4/5
शिवनारायण चंद्रपॉल वेस्टइंडीज के अहम खिलाड़ी रहे हैं (फाइल फोटो)

शिवनारायण चंद्रपॉल अब बात करते हैं  वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल की जिनका नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है. चंद्रपॉल को हमेशा से ही उनकी खेल की बेहतरीन तकनीक के लिए जाना-जाता रहा है. शिवनारायण अपने करियर में 164 टेस्ट मैच खेले जिनमें उन्होनें 28,903 गेंदों का सामना कर इस सूची में अपना नाम दर्ज करवाया.  

एलन बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलिया को कई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.(फाइल फोटो)

5/5
 एलन बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलिया को कई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.(फाइल फोटो)

एलन बॉर्डर जब बात हो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने की तो इस लिस्ट में 5वें नंबर पर ऑस्ट्रेलियन टीम के पूर्व कैप्टन एलन बॉर्डर का नाम दर्ज है. एलन बॉर्डर ने अपने करियर में 156 टेस्ट मैच खेले और उन मैचों में कुल 27,002 गेंदें खेली.

ट्रेन्डिंग फोटोज़