एक वनडे सीरीज में लगातार बेहतर प्रदर्शन करना आसान नहीं होता है, लेकिन कुछ बल्लेबाज बस कमाल ही कर देते हैं.
रिकॉर्ड तोड़ने की मशीन बन चुके भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं. विराट ने ये रिकॉर्ड 2017-18 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं की धरती पर बनाया था. विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के 6 मैच की 6 पारियों में 186.00 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ 558 रन बनाए थे. इस सीरीज में विराट ने 3 शतक और 1 फिफ्टी बनाई थी, जिसमें नॉटआउट 160 रन की पारी भी शामिल थी. इस सीरीज में विराट का बल्लेबाजी औसत 99.46 का रहा था. विशेषज्ञों का मानना है कि विराट का ये रिकॉर्ड तोड़ना नामुमकिन नहीं तो बेहद मुश्किल जरूर है.
पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में इकलौता दोहरा शतक जमाने वाले ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमां एक सीरीज के दौरान विराट के रिकॉर्ड को तोड़ते दिखाई दिए थे. जमान ने जिंबाब्वे के खिलाफ उसी की धरती पर 5 वनडे मैच की सीरीज में 257 के स्ट्राइक रेट और 111 के रन औसत से 515 रन बनाए थे. अपना 210 रन का सबसे बड़ा स्कोर भी जमां ने इसी सीरीज में बनाया था.
टीम इंडिया में जैसे विराट कोहली कप्तान हैं और रोहित शर्मा उनके पीछे दूसरे नंबर यानी उपकप्तान की भूमिका में हैं. ठीक उसी तरह एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड में भी विराट के पीछे कतार में रोहित मौजूद हैं. रोहित शर्मा ने 2013-14 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय धरती पर खेली गई 7 वनडे मैच की सीरीज के 6 मैच में 122.75 के स्ट्राइक रेट और 108.62 के औसत के साथ 491 रन बनाए थे. यह वही सीरीज है, जिसमें रोहित बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आखिरी वनडे मैच में 209 रन की पारी खेलकर वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने थे. इस सीरीज में एक मैच रद्द हो गया था, वरना रोहित 500+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन सकते थे.
रोहित शर्मा के जलवे वाली सीरीज के ही दौरान ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन वनडे कप्तान जॉर्ज बैले ने भी उन्हें बखूबी जवाब देने की कोशिश की थी. बैले ने 95.60 के स्ट्राइक रेट और 116.01 के औसत के साथ 6 मैच में 478 रन बनाए थे.
एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड की सूची में 5वां नंबर जिंबाब्वे के हैमिल्टन मस्कादजा का है, जिन्होंने 2009-10 में केन्या के खिलाफ खेली गई 5 मैच की सीरीज में 467 रन बनाए थे. मस्कादजा एक सीरीज में जिंबाब्वे के लिए दो बार 150+ रन की पारी खेलने वाले इकलौते बल्लेबाज भी बने थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़