चेन्नई: जब अमेरिकी पॉप स्टार रिआना (Rihanna) ने किसान आंदोलन पर ट्वीट किया उसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) समेत टीम इंडिया के कई क्रिकेटर्स ने ट्वीट के जरिए अपनी बात रखी. अब भारतीय कप्तान ने इस मुद्दे पर खुलासा किया है. आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला.
बीते बुधवार के दिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने किसानों के मुद्दे पर रिएक्शन देते हुए कहा था कि, 'इस असहमति के वक्त में हमें एकजुट रहने की जरूरत है. किसान हमारे देश का अहम हिस्सा हैं, मुझे पूरी उम्मीद है कि सौहार्दपूर्ण समाधान निकलेगा और सभी पक्ष शांति के साथ आगे बढ़ेंगे.'
इंग्लैंड (England) के खिलाफ चेन्नई टेस्ट से पहले ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार को कहा कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के मौजूदा प्रदर्शन का मुद्दा टीम मीटिंग में उठा जिसमें सभी ने अपने विचार रखे कि उन्हें क्या करना है. हालांकि कोहली ने इस बातचीत का ब्यौरा नहीं दिया. उन्होंने कहा,‘देश में चल रहे सभी मसलों की तरह हमने टीम बैठक में इस पर भी बात की. सभी ने अपनी राय रखी कि उन्हें क्या करना है. इतना ही है. इसके बारे में संक्षेप में बात हुई जिसके बाद टीम और मैच को लेकर रणनीति पर बात की.’
विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), कोच रवि शास्त्री समेत कई भारतीय क्रिकेट स्टार्स ने किसानों के प्रदर्शन पर अमेरिकी पॉप स्टार रिआना (Rihanna) समेत कुछ अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने के बाद देश में एकजुटता बनाए रखने की अपील की थी.
32 साल की पॉप स्टार रिआना (Rihanna) ने दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट बंद होने पर एक न्यूज वेबसाइट की खबर को शेयर करते हुए किसानों का पक्ष लिया है. रिआना ने लिखा, 'हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?' इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में #FarmersProtest को भी दर्ज किया था.
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 फरवरी से चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर होगी. बाकी 2 मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़