Advertisement
trendingPhotos1052086
photoDetails1hindi

इस क्रिकेटर की वाइफ ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें! सोशल मीडिया पर हॉटनेस के चर्चे

नई दिल्ली: क्रिकेटर्स अपने खेल के अलावा अपनी पर्शनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. कई क्रिकेटर्स की वाइफ तो काफी सुंदर हैं और लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर फॉलो करते हैं. खूबसूरती के जलवे वेस्टइंडीज के क्रिकेटर्स की पत्नियों के भी खूब हैं. वहीं आंद्रे रसेल की वाइफ की हॉटनेस के दिवाने तो दुनियाभर में हैं. आइए एक नजर उनकी कुछ खास फोटोज पर डालिए. 

रसेल की वाइफ के चर्चे

1/5
रसेल की वाइफ के चर्चे

आंद्रे रसेल की पत्नी का नाम है जेमिस लौरा है. लौरा को लाखों लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. जितने फैंस उनके पूरी दुनिया में हैं उतने ही भारत देश में भी हैं. लोग उनकी हॉटनेस के दिवाने हैं. 

मॉडल हैं रसेल की वाइफ

2/5
मॉडल हैं रसेल की वाइफ

आईपीएल के कारण रसेल ने भारत में काफी लोकप्रियता हासिल की है. आंद्रे रसेल के साथ-साथ उनकी पत्‍नी जेमिस लौरा भी काफी मशहूर हैं. जेसिम लौरा एक मॉडल हैं और वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट के कारण ज्‍यादा चर्चाओं में रहीं. वो अक्सर बोल्ड तस्वीरें डालती रहती हैं, जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं.

कामयाबी में पत्नी का हाथ

3/5
कामयाबी में पत्नी का हाथ

आंद्रे रसेल ने आईपीएल के दौरान ही अपना 31वां जन्‍मदिन मनाते हुए खुलासा किया था कि अपनी खूबसूरत पत्‍नी की वजह से अच्‍छा खेल पाते हैं. इससे एक बात तो साफ है कि रसेल के तूफानी बल्‍लेबाज बनने के पीछे उनकी ग्‍लैमरस पत्‍नी का हाथ है.

सोशल मीडिया पर काफी चर्चा

4/5
सोशल मीडिया पर काफी चर्चा

आपको बता दें कि रसेल की पत्‍नी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और उनकी फोटोज को सनसनी बनने में ज्‍यादा समय भी नहीं लगता. जेसिम लौरा पेशे से मॉडल हैं और अभी कुछ समय पहले उन्‍होंने बेटी को जन्‍म दिया है. आंद्रे रसेल और जेसिम लौरा ने 2016 में शादी की थी और दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.

स्टेडियम में भी देखी जाती हैं साथ

5/5
स्टेडियम में भी देखी जाती हैं साथ

जेसिम लोरा अक्सर आंद्रे रसेल के साथ ट्रैवल करती हैं. वो जहां क्रिकेट खेलने जाते हैं लॉरा उनके साथ होती हैं. आईपीएल के कई सीजन में वो केकेआर को चीयर करते हुए दिखीं थी. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़