Advertisement
trendingPhotos969158
photoDetails1hindi

कौन हैं PAK एंकर Zainab Abbas? भारत में भी है इस हसीना को लेकर जबर्दस्त दीवानगी

जैनब अब्बास (Zainab Abbas) पाकिस्तान (Pakistan) की सबसे मशहूर फीमेल स्पोर्ट्स एंकर हैं. उनके अपने मुल्क के अलावा भारत (India) में उनको लेकर जबर्दस्त दीवानगी है. इंडियन क्रिकेट फैंस अक्सर उनकी फोटोज पर कॉम्पलीमेंट देते नहीं थकते.

कौन हैं जैनब अब्बास?

1/9
कौन हैं जैनब अब्बास?

जैनब अब्बास (Zainab Abbas) पाकिस्तान (Pakistan) की टेलीविजन होस्ट, स्पोर्ट्स एंकर हैं, साथ ही वो मेकअप आर्टिस्ट (Makeup Artist) रह चुकीं हैं.

सोशल मीडिया क्वीन हैं जैनब

2/9
सोशल मीडिया क्वीन हैं जैनब

पाकिस्तान (Pakistan) में जैनब अब्बास (Zainab Abbas) किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. इंस्टाग्राम में उनके लाखों फॉलोअर्स हैं.

लाहौर में हुआ जन्म

3/9
लाहौर में हुआ जन्म

जैनब अब्बास (Zainab Abbas) की पैदाइश 14 फरवरी 1988 को पाकिस्तान  (Pakistan) के लाहौर (Lahore) में हुई थी. 

जैनब की फैमली

4/9
जैनब की फैमली

जैनब अब्बास (Zainab Abbas) के पिता नासिर अब्बास (Nasir Abbas) पाकिस्तान(Pakistan) के घरेलू क्रिकेटर रह चुके हैं और उनकी मां अंदलीब अब्बास (Andleeb Abbas) एक मौजूदा सांसद हैं.

इंग्लैंड से किया MBA

5/9
इंग्लैंड से किया MBA

जैनब अब्बास (Zainab Abbas) ने इंग्लैंड के वारविक यूनिवर्सिटी (University of Warwick) से  मार्केटिंग एंड स्ट्रेटजी (Marketing and Strategy) में एमबीए (MBA) किया है.

स्पोर्ट्स जर्नलिज्म की शुरुआत

6/9
स्पोर्ट्स जर्नलिज्म की शुरुआत

जैनब अब्बास (Zainab Abbas)  पाकिस्तान  (Pakistan) के मीडिया ऑर्गेनाइजेशन डॉन (Dawn) और दुनिया न्यूज (Dunya News) के लिए स्पोर्ट्स आर्टिकल लिख चुकी हैं.

एंकरिंग की शुरुआत

7/9
एंकरिंग की शुरुआत

इसके बाद उन्हें दुनिया न्यूज (Dunya News) में 'क्रिकेट दीवानगी' (Cricket Dewangi) और वेब सीरीज टॉक शो 'सवाल क्रिकेट का' (Sawal Cricket Ka)

जब जैनब ने रचा इतिहास

8/9
जब जैनब ने रचा इतिहास

साल 2019 में जैनब अब्बास (Zainab Abbas) आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup) की पहली पाकिस्तानी फीमेल प्रेजेंटर बनीं.

मोहम्मद सिराज की फैन हुईं जैनब

9/9
मोहम्मद सिराज की फैन हुईं जैनब

लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की कातिलाना गेंदबाजी देखकर जैनब अब्बास (Zainab Abbas) उनकी फैन बन चुकी हैं. जैनब ने कहा, 'मोहम्मद सिराज वर्ल्ड क्लास गेंदबाज होते जा रहे हैं. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया और खूब विकेट हासिल किये. इसके बाद अब इंग्लैंड के दौरे पर भी वह कमाल कर रहे हैं. सिराज के पास काफी तेजी और कंट्रोल के साथ बॉलिंग करने का टैलेंट है. उनकी लाइन और लेंग्थ बेहतरीन है. '10-15 साल पहले ऐसे तेज गेंदबाज भारत के पास नहीं थे. अब भारत तेज गेंदबाजों की वजह से अलग टीम बन चुका है. बुमराह और ईशांत बेहतरीन गेंदबाज हैं. मोहम्मद शमी भी शानदार हैं और अब टीम इंडिया के पास मोहम्मद सिराज भी आ गए हैं.' 

ट्रेन्डिंग फोटोज़