Indian Cricket Team: कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले टी20 मैच में एक स्टार खिलाड़ी को मौका नहीं दिया है. जबकि ये प्लेयर बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहा है. अब इस प्लेयर को प्लेइंग इलेवन में जगह ना मिलने पर सोशल मीडिया पर फैंस गुस्सा हो गए हैं.
Trending Photos
India vs New Zealand 1st T20: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारतीय गेंदबाज और बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. कप्तान हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में एक स्टार खिलाड़ी को मौका नहीं दिया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस गुस्सा हो गए और कप्तान हार्दिक को ट्रोल करने लगे. आइए जानते हैं, इसके बारे में.
इस प्लेयर को नहीं दिया मौका
कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले टी20 मैच में स्टार ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को मौका नहीं दिया. जबकि वह बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकें. वह पारी की शुरुआत में कातिलाना बल्बेबाजी करने में माहिर प्लेयर हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में जगह ना मिलने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस गुस्सा हो गए हैं.
Can be only if you declare to need someone to hold an end while everyone else goes berserk at other end.#INDvsNZ pic.twitter.com/p0Tt059MX4
— ) January 27, 2023
— inder Singh January 27, 2023
— Shiva (@shivabelieves) January 27, 2023
— Kamal Ran (@KamaljitRana3) January 27, 2023
the skills. #IndvsNZ
— Atul Tiwari (@atul4500) January 27, 2023
घरेलू क्रिकेट में दिखाया दम
पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई की तरफ से बेहतरीन खेल दिखाया है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में असम के विरुद्ध 383 गेंदों पर 379 रन बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था. यह रणजी ट्रॉफी इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.
लंबे समय बाद मिली जगह
पृथ्वी शॉ को लंबे समय बाद टीम इंडिया में जगह मिली है. लेकिन भी कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच राहुल द्रविड़ उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दे रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में 339 रन, 6 वनडे मैचों में 189 रन बनाए हैं. वहीं, उन्होंने भारत के लिए एक टी20 मैच भी खेला है. 63 IPL मैचों में उन्होंने 1588 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके नाम 1 शतक है.
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं