South Delhi Superstarz vs North Delhi Strikers : दिल्ली प्रीमियर लीग में 23 साल के एक बल्लेबाज ने युवराज सिंह की तरह ही ओवर में 6 छक्के ठोकने वाला कमाल कर दिया. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए खेल रहे प्रियांश आर्या ने पारी के 12वें ओवर में 6 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्के जड़ दिए.
Trending Photos
Priyansh Arya 6 Sixes Video : दिल्ली प्रीमियर लीग में 23 साल के एक बल्लेबाज ने युवराज सिंह की तरह ही ओवर में 6 छक्के ठोकने वाला कमाल कर दिया. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए खेल रहे प्रियांश आर्या ने पारी के 12वें ओवर में 6 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्के जड़ दिए. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच हुए मैच में प्रियांश आर्या ने धुआंधार बैटिंग की और छक्कों की झड़ी लगाते हुए शतक भी पूरा किया. प्रियांश (120) और आयुष बडोनी (165) की तूफानी पारी के चलते ही साउथ दिल्ली की टीम ने 308 रन का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया.
एक ओवर में ठोके 6 छक्के
मैच में पहले बैटिंग करते हुए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने नॉर्थ दिल्ली की टीम को 309 रन का पहाड़ जैसा टारगेट दिया. इतना बड़ा स्कोर खड़ा करने में आयुष बडोनी और प्रियांश आर्या ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई. दोनों बल्लेबाजों ने गेंदबाजों को आड़े हाथों लेते हुए जमकर चौके-छक्के बरसाए. प्रियांश ने तो पारी के 12वें ओवर में 6 गेंदों पर 6 छक्के ठोक दिए. यह ओवर मनन भरद्वाज फेंक रहे थे. प्रियांश ने छक्के के साथ ओवर की शुरुआत की और आखिरी गेंद तक यही सिलसिला जारी रखा. प्रियांश ने सिर्फ 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 50 गेंदों में 120 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 10 छक्के शामिल रहे.
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 31, 2024
आयुष बडोनी की तूफानी पारी
प्रियांश के अलावा आयुष बडोनी ने भी नॉर्थ दिल्ली के गेंदबाजों की बखिया जमकर उधेड़ी. उन्होंने 55 गेंदों में 19 छक्के और 8 चौके ठोकते हुए 165 रनों की धुआंधार पारी खेली. आयुष ने 300 के घातक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और गेंदबाजों की धुनाई की. आयुष बडोनी ने मात्र 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. आयुष बडोनी ने कई ओवरों में तो लगातार छक्के ठोके.
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 31, 2024
दूसरे नंबर पर साउथ दिल्ली की टीम
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले ही सीजन में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. अब तक हुए 7 मैचों में साउथ दिल्ली की टीम ने 5 जीत दर्ज की हैं. सिर्फ 2 मैचों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है. टीम 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. पहले पायदान पर ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम है, जिसने 7 मैच खेलते हुए 6 जीते हैं और 1 हार के साथ उसके 12 अंक हैं.