PSL: मुल्तान सुल्तान्स के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने विकेट लेते ही अपनी टी-शर्ट उतार कर फेंक दी. ताहिर के टी-शर्ट उतारने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के सीनियर स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर (Imran Tahir) विकेट लेने के बाद अपने सेलिब्रेशन के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. ताहिर (Imran Tahir) विकेट लेने के बाद जैसे पूरे ग्राउंड में भागते हैं, वह देखने लायक होता है. ऐसा ही कुछ जश्न ताहिर (Imran Tahir) ने पाकिस्तान में चल रही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी दिखाया है.
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और मुल्तान सुल्तान्स (Quetta Gladiators Vs Multan Sultans) के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. उसी बीच 8वें ओवर में इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने सैम अयूब का विकेट लिया. विकेट लेते ही ताहिर (Imran Tahir) ग्राउंड पर दौड़ पड़े और उन्होंने गुस्से में अपनी टी-शर्ट उतार कर फेंक दी. ताहिर (Imran Tahir) के जश्न मनाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
A touching tribute by @ImranTahirSA for Tahir Mughal, the Pakistani ex-cricketer who passed away earlier this year. #HBLPSL6 | #MatchDikhao | #QGvMS pic.twitter.com/TCqoWLT5BO
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 3, 2021
दरअसल, पिछले साल पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ताहिर मुगल (Tahir Mughal) का निधन हो गया था. इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने जैसे ही अपनी टी-शर्ट उतारी तो उसके नीचे उन्होंने एक और सफेद रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी, जिसके ऊपर मुगल की तस्वीर थी. इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने अपने इस खास अंदाज में पूर्व क्रिकेटर को श्रद्धांजलि दी.
इमरान ताहिर (Imran Tahir) इस मैच में मुल्तान सुल्तान्स की ओर से खेल रहे थे. इस मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी की और बोर्ड पर 176 रन का स्कोर लगाया. क्वेटा की ओर से उस्मान खान ने सर्वाधिक 81 रन बनाए. जवाब में बल्लेबाजी करने आई मुल्तान की टीम 19.4 ओवर में 154 रन पर ऑल आउट हो गई. क्वेटा की ओर से कैस अहमद ने 3 विकेट लिए.