R Ashwin On IND vs PAK: रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद चौंकाने वाला बयान दिया है. उनके इस बयान ने सभी को हैरान कर दिया है.
Trending Photos
R Ashwin On India vs Pakistan Match: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद से ही अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने इस मैच की आखिरी गेंद पर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. इस जीत को याद करते हुए आर अश्विन ने चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आखिरी ओवर की वाइड बॉल के बाद उन्होंने खुद से कहा था कि अब कोई भी मेरे घर पर पत्थर नहीं फेंकेगा.
रविचंद्रन अश्विन का चौंकाने वाला बयान
रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर आखिरी ओवर के बारे में बात करते हुए एक चौंकाने वाला बयान दिया, जिसने भारत को टी 20 वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान पर चार विकेट से जीत दिलाने में मदद की थी. अश्विन ने कहा कि उन्होंने वाइड गेंद के लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया क्योंकि इसने स्कोर बराबर कर दिया था.
इस वजह से कही ये बड़ी बात
अश्विन तब बल्लेबाजी पर आए थे जब भारत को उतनी दो गेंदों पर दो रन चाहिए थे. उन्होंने आखिरी दो गेंदों के बारे में बताते हुए कहा, 'पहली गेंद, उसने उसे लेग साइड पर फेंकी, मुझे राहत मिली. मैंने खुद से कहा भगवान का शुक्र है, मैं बस गेंद को विकेटकीपर के पास जाते हुए देखता रहा और इसे छोड़ दिया. मुझे राहत मिली कि हमें रन मिला और टारगेट 1 बॉल पर 1 रन पर आ गया था. मैंने खुद से कहा कि कोई भी मेरे घर पर पथराव नहीं करेगा.' उन्होंने ये बयान भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच में रहने वाले दवाब के बारे में कही है.
आखिरी बॉल पर जिताया था मैच
रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने मैच की आखिरी गेंद पर मोहम्मद नवाज की गेंद पर सिंगल के लिए इनफील्ड को क्लीन किया था, जिससे भारतीय डगआउट में खुशी का माहौल था. टीम इंडिया ने इस मैच में पहले गेंदबाजी की थी और पाकिस्तान को आठ विकेट पर 159 रन पर रोक दिया था. इसके बाद टीम इंडिया ने 160 रनों के टारगेट को 6 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया था.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर