Coronavirus: Ravichandran Ashwin ने सुनाया दिल दहलाने वाला किस्सा, कहा- वैक्सीन ने बचाई पिता की जान
Advertisement
trendingNow1897780

Coronavirus: Ravichandran Ashwin ने सुनाया दिल दहलाने वाला किस्सा, कहा- वैक्सीन ने बचाई पिता की जान

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी अपने परिवार पर आए कोरोना के संकट के ऊपर अब खुलकर बात की है. 

फोटो (आईपीएल)

नई दिल्ली: भारत इस वक्त कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित है. भारत में पिछले कई दिनों से रोज कोरोना के 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इतना ही नहीं देश में रोज हजारों लोग इसके चलते अपनी जानभी गंवा रहे हैं. इसी बीच टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी अपने परिवार पर आए कोरोना के संकट के ऊपर अब खुलकर बात की है. 

  1. अश्विन ने बताया अपना दुख
  2. पूरे परिवार को हुआ था कोरोना
  3. वैक्सीन ने बचाई पिता की जान 

बीच में छोड़ा था आईपीएल 

बता दें कि आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) को बीच में ही छोड़ दिया था. अश्विन ने ये फैसला अपने परिवार का साथ देने के लिए ही लिया था. अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने कहा, 'मैं आईपीएल खेल रहा था इसलिए मेरी पत्नी और मेरे माता-पिता ने मुझे बताया नहीं कि घर के ये हालात हैं. मेरे बच्चों को 3-4 दिनों तक तेज बुखार आया था. मेरी पत्नी ने मुझसे कहा कि उसे पता नहीं है कि अब उसे क्या करना है क्योंकि उसने दवाएं दी थीं लेकिन फिर भी बुखार कम नहीं हुआ था.'  

 

वैक्सीन ने बचाई पिता की जान 

अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कहा, 'मेरे पूरे परिवार को कोरोना हो गया था. मेरे पिता पहले थोड़ा ठीक थे, लेकिन बाद में उनका ऑक्सीजन 85 से नीचे गिर गया था. उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. छुट्टी मिलने के बावजूद उनके ऑक्सीजन के स्तर में कई दिनों तक कोई सुधार नहीं आया. मेरे पिता ने वैक्सीन की दोनों खुराक लें ली थी. मैं आपको गारंटी दे सकता हूं कि वैक्सीन के कारण ही मेरे पिताजी की जान बची थी.'

भारत में कोरोना का आतंक 
 

भारत को कोरोना महामारी की दूसरी लहर से मची तबाही का सामना करना पड़ रहा है और पिछले कुछ दिनों से रोजाना संक्रमण के चार लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. अहम दवाओं और आक्सीजन की कमी से यह संकट और बढ़ गया है. इसके चलते रोज हजारों लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं.

Trending news