क्रिकेट का ये बड़ा नियम बदलना चाहते हैं अश्विन, जानकर बल्लेबाजों को लगेगी मिर्ची!
Advertisement
trendingNow11256154

क्रिकेट का ये बड़ा नियम बदलना चाहते हैं अश्विन, जानकर बल्लेबाजों को लगेगी मिर्ची!

Team India: अश्विन भारत और इंग्लैंड के बीच हाल में संपन्न पांचवें टेस्ट के बारे में कह रहे थे, जहां मेजबान टीम ने जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के नाबाद शतक से 378 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया और पांच मैच की सीरीज 2-2 से बराबर कर दी. 

क्रिकेट का ये बड़ा नियम बदलना चाहते हैं अश्विन, जानकर बल्लेबाजों को लगेगी मिर्ची!

Team India: भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि अगर बल्लेबाज स्विच हिट लगाने के प्रयास में चूक जाता है तो गेंद के लेग साइड के बाहर टप्पा खाने के बावजूद उसे LBW आउट दिए जाने पर विचार किया जाना चाहिए. स्विच हिट में दाएं हाथ का बल्लेबाज अचानक बाएं और बाएं हाथ का बल्लेबाज का अचानक दाएं हाथ का बल्लेबाज बनकर शॉट खेलता है.

क्रिकेट का ये बड़ा नियम बदलना चाहते हैं अश्विन

मौजूदा नियमों के अनुसार अगर गेंद लेग स्टंप के बाहर टप्पा खाई है तो इसके विकेटों पर लगने की पूरी संभावना होने के बावजूद बल्लेबाज को LBW आउट नहीं दिया जा सकता. यह बल्लेबाजों के लिए ‘ब्लाइंड स्पॉट’ माना जाता है जहां गेंद को देखने में दिक्कत होती है. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मेरा सवाल यह नहीं है कि वह रिवर्स स्वीप खेल सकता है या नहीं, यह नकारात्मक गेंदबाजी (लेग स्टंप के बाहर गेंद को टप्पा खिलाना) लाइन है या नहीं, मेरा नजरिया LBW को लेकर है. यह अनुचित है कि इसे LBW नहीं दिया जाता.’

बल्लेबाजों को लगेगी मिर्ची!

टेस्ट क्रिकेट में 442 विकेट चटकाने वाले अश्विन ने कहा, ‘बल्लेबाजों को स्विच हिट लगाने दीजिए, लेकिन उनके चूकने पर हमें LBW का मौका दीजिए. अगर बल्लेबाज पलट गया है तो आप कैसे कह सकते हैं कि वह LBW नहीं है. अगर उन्होंने खेल के सभी प्रारूपों में आउट देना शुरू कर दिया तो गेंदबाजी और बल्लेबाजी के बीच कुछ बराबरी स्थापित की जा सकेगी.’

अश्विन भारत और इंग्लैंड के बीच हाल में संपन्न पांचवें टेस्ट के संदर्भ में कह रहे थे, जहां मेजबान टीम ने जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के नाबाद शतक से 378 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया और पांच मैच की सीरीज 2-2 से बराबर कर दी. उन्होंने कहा, ‘उस मैच में यह जो रूट और जॉनी बेयरस्टो का रुख था. रूट ने लगभग 10 शॉट खेले जहां वह पूरी तरह से पलट गया और रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया.’

10 बार शॉट खेला और नौ बार चूक गया

अश्विन ने कहा, ‘उसने 10 बार शॉट खेला लेकिन नौ बार चूक गया. 10वें मौके पर बल्ले का निचला किनारा लगा. इस बीच बेयरस्टो लगातार गेंदों पर पैड मारते रहे.’ अश्विन ने कहा कि जब रूट ने ‘स्विच’ किया तो यह उनके लिए ‘ब्लाइंड स्पॉट’ नहीं रह गया और उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाज की तरह खड़े होते हुए रिवर्स स्वीप खेला.

बाएं हाथ के बल्लेबाज की तरह हिट करते हैं

अश्विन ने कहा, ‘यहां मेरा नजरिया अलग है. एक गेंदबाज के रूप में मैं आपको सूचित कर रहा हूं कि मैं ओवर द स्टंप बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी कर रहा हूं और मैंने लेग साइड पर अधिक फील्डर लगाए हैं. आप दाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में खड़े हैं, लेकिन आप रिवर्स स्वीप खेलते हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज की तरह हिट करते हैं.’ अश्विन ने कहा, ‘लेकिन जब रूट ने ऐसा किया तो वह ब्लाइंड स्पॉट के कारण LBW नहीं हुआ. यह ब्लाइंट स्पॉट तब है जब आप अपने सामान्य तरीके से बल्लेबाजी कर रहे हों. जब आप रिवर्स स्वीप खेलते हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज की तरह खड़े होते हैं, तो यह ब्लाइंड स्पॉट नहीं रहता.’

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news