Rishabh Pant: शुरू हुए ऋषभ पंत के बुरे दिन! अब टी20 वर्ल्ड कप में खेलने पर भी सस्पेंस
Advertisement
trendingNow11324119

Rishabh Pant: शुरू हुए ऋषभ पंत के बुरे दिन! अब टी20 वर्ल्ड कप में खेलने पर भी सस्पेंस

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया, जिससे क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई है. 

Rishabh Pant: शुरू हुए ऋषभ पंत के बुरे दिन! अब टी20 वर्ल्ड कप में खेलने पर भी सस्पेंस

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया, जिससे क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई है. रोहित शर्मा ने विशेषज्ञ विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.

अब टी20 वर्ल्ड कप में खेलने पर भी सस्पेंस

रोहित शर्मा के इस फैसले से बड़े संकेत मिल गए हैं कि इस साल ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की फर्स्ट च्वाइस प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत की जगह नहीं बनती. दिनेश कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत के लिए खतरा बन सकते हैं.

शुरू हुए ऋषभ पंत के बुरे दिन

दिनेश कार्तिक एक बहुत ही बेहतरीन फिनिशर हैं. दिनेश कार्तिक अगर एशिया कप की तरह ही टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में खेलते हैं, तो ऋषभ पंत को मजबूरन बाहर बैठना पड़ सकता है. दो विकेटकीपर के प्लेइंग इलेवन में होने से हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा की जगह के लिए भी दिक्कत पैदा हो जाएगी. 

दिनेश कार्तिक सबसे बड़े मैच विनर 

दिनेश कार्तिक सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में शुमार हैं. दिनेश कार्तिक विकेटकीपिंग और बल्ले से कमाल दिखाने में माहिर खिलाड़ी हैं. वह बल्लेबाजी में लोअर मिडिल ऑर्डर में उतरकर बड़े-बड़े शॉट लगाते हैं. उनके पास काबिलियत है कि वह किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. दिनेश कार्तिक लोअर मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news