Rishabh Pant: फ्रेंचाइजी का पंत को लेकर पोस्ट, यूजर ने किया ट्रोल तो स्टार क्रिकेटर ने यूं किया रिएक्ट
Advertisement
trendingNow12154009

Rishabh Pant: फ्रेंचाइजी का पंत को लेकर पोस्ट, यूजर ने किया ट्रोल तो स्टार क्रिकेटर ने यूं किया रिएक्ट

दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत की मैदान में वापसी को लेकर एक पोस्ट शेयर किया, जिस पर एक यूजर ने कमेंट कर ट्रोल कर दिया. इसे देख विकेटकीपर बल्लेबाज खुद को नहीं रोक सके और फैन के कमेंट पर रिएक्ट कर दिया.

Rishabh Pant: फ्रेंचाइजी का पंत को लेकर पोस्ट, यूजर ने किया ट्रोल तो स्टार क्रिकेटर ने यूं किया रिएक्ट

Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार विकटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिसंबर 2022 के बाद पहली बार मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. भयानक कार एक्सीडेंट से उबरने के बाद वह क्रिकेट मैदान पर आईपीएल के जरिए वापसी करने जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट से पहले BCCI ने उन्हें पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया है. BCCI के इस ऐलान के बाद पंत की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया पर स्टार क्रिकेटर से जुड़ा के एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें पंत की ग्राफिक फोटो के ऊपर लिखा हुआ था, 'टाइगर रिटर्न्स.' इसे लेकर एक यूजर ने फ्रेंचाइजी को ट्रोल कर दिया. यूजर का कमेंट देख पंत ने भी रिएक्ट कर दिया.

पंत ने किया रिएक्ट

ऋषभ पंत के एक फैन ने दिल्ली कैपिटल्स के सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'इसे अच्छा में बना के दे देता भाई, ये देख कर वापिस कार चलने चला जाएगा वो.' इसे देख ऋषभ पंत ने भी रिएक्ट कर दिया. पंत ने दो हंसने वाली इमोजी पोस्ट कर दीं. इस पर फिर फैन ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'हाहा वेलकम बैक पंत भाऊ! जल्द ही जयपुर के मैदान पर आपसे मुलाकात होगी.' इसके कैप्शन में लिखा, 'दहाड़ने के लिए तैयार, वेलकम बैक ऋषभ पंत.'

BCCI ने दी जानकारी

भारतीय क्रिकेटर कंट्रोल बोर्ड ने ऋषभ पंत के पूरी तरह से फिट होने की जानकारी देते हुए बताया, '30 दिसंबर, 2022 को रुड़की, उत्तराखंड के पास एक भयानक कार एक्सीडेंट के बाद और 14 महीने के रिहैब प्रोसेस से गुजरने के बाद ऋषभ पंत को अब आगामी टाटा आईपीएल 2024 के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में फिट घोषित किया गया है.' BCCI के कन्फर्म करने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स की भरमार कर दी.

23 मार्च से दिल्ली करेगी अभियान की शुरुआत

आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 23 मार्च से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. सीजन के अपने ओपनिंग में मैच दिल्ली का सामना पंजाब किंग्स से मोहाली में होगा. इसके बाद दूसरा मैच 28 मार्च को राजस्थान रॉयल्स से दिल्ली की टीम जयपुर में खेलेगी. तीसरा मैच 31 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ वाइजैग में खेला जाएगा. वहीं, चौथे मैच में दिल्ली की भिड़ंत कोलकाता नाइटराइडर्स से 3 अप्रैल को होनी है. पांचवां मुकाबला मुंबई इंडियंस से 7 अप्रैल को होना है. लोकसभा चुनावों को देखते हुए आईपीएल के पहले फेज के शेड्यूल का ऐलान किया गया है, जो 7 अप्रैल तक चलने वाला है. चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद टूर्नामेंट के बचे हुए शेड्यूल के जारी होने की उम्मीद है. पहले फेज में 21 मैच खेले जाने हैं.

Trending news