ऋषभ पंत इस बड़े रिकॉर्ड की दहलीज पर, वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 रन बनाते ही करेंगे ये कमाल
Advertisement
trendingNow11279630

ऋषभ पंत इस बड़े रिकॉर्ड की दहलीज पर, वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 रन बनाते ही करेंगे ये कमाल

Team India: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर खड़े हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में 12 रन बनाते ही ऋषभ पंत एक बड़ा कारनामा कर देंगे. 

Rishabh Pant

Team India: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर खड़े हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में 12 रन बनाते ही ऋषभ पंत एक बड़ा कारनामा कर देंगे. ऋषभ पंत अगर 12 रन बना लेते हैं तो वो इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लेंगे.  

ऋषभ पंत इस बड़े रिकॉर्ड की दहलीज पर

ऋषभ पंत इसी के साथ ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. बता दें कि ऋषभ पंत ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट के 23 मैचों में 988 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 44.90 की औसत से 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं.

रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की जोड़ी ओपनिंग करने के लिए उतरेगी

पहले टी20 मैच में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की जोड़ी ओपनिंग करने के लिए उतरेगी. ये दोनों ही बल्लेबाज काफी तेजी से रन बनाने में माहिर हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला आग उगलने के लिए तैयार है. रोहित शर्मा की बात करें तो टी20 क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बेहद खतरनाक है. 

रोहित शर्मा के नाम 4 शतक जड़ने का रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम 4 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. रोहित शर्मा तूफानी बैटिंग में माहिर हैं और कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल देते हैं. रोहित शर्मा क्रीज पर आते ही बड़े से बड़े गेंदबाज की धज्जियां उड़ानी शुरू कर देते हैं. 

बाएं और दाएं संयोजन ने दबदबा दिखाने का जज्बा

पंत और रोहित की सलामी जोड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी नहीं की, लेकिन आंकड़े कभी-कभी स्पष्टता नहीं मुहैया कराते. बाएं और दाएं संयोजन ने दबदबा दिखाने का जज्बा दिखाया है और उनकी बल्लेबाजी में शॉट्स की रेंज देखकर वे किसी भी दिन किसी भी प्रतिद्वंद्वी के लिये दुस्वप्न साबित हो सकते हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news