World Cup 2023: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी
Advertisement
trendingNow11794413

World Cup 2023: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

ODI World Cup 2023: टीम इंडिया को इस साल सिंतबर में एशिया कप और अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं. इन टूर्नामेंट्स से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है.

World Cup 2023: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

ICC ODI World Cup 2023: 5 अक्टूबर से भारत में 2023 वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होना है. वर्ल्ड कप 2023 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. टूर्नामेंट की शुरूआत से ठीक एक महीने पहले यानी पांच सितंबर वो तारीख है, जब तक सभी टीमों को अपने स्‍क्‍वॉड का ऐलान करना होगा. लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया का एक बड़ा झटका लगा है. टीम का एक स्टार खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. ये बुरी खबर टीम इंडिया के गेंदबाज ने दी है.

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट (Rishabh Pant Accident) में गंभीर रूप से चोटिल हुए थे. वह इस टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गए हैं. भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने पंत के वर्ल्ड कप खेलने को लेकर संदेह जताया है. ईशांत शर्मा ने भारत-वेस्टइंडीज मैच के दौरान चल रहे शो पर कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि हम ऋषभ पंत को अगले आईपीएल में भी खेलते नहीं देख पाएंगे क्योंकि उनको कोई छोटी मोटी चोट नहीं लगी है. एक्सीडेंट बेहद गंभीर था. उन्होंने अभी सिर्फ बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग शुरू की है और इसके बाद दौड़ना फिर मुड़ना, अभी ऐसी कई चीजें हैं, जो एक विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला.' ईशांत शर्मा के इस बयान ने कहीं ना कहीं भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया है.

साल 2013 से आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार

साल 2011 के बाद ये पहला मौका है जब वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) भारत में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने साल 2013 के बाद एक भी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है, ऐसे में भारतीय फैंस को इस बार टीम से काफी उम्मीद रहने वाली हैं. लेकिन इस बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कमी जरूर खलेगी.

बाल-बाल बची थी पंत की जान

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार 30 दिसंबर को सुबह करीब 5.30 बजे रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के करीब रेलिंग से टकरा गई थी. इस एक्सीडेंट के बाद कार में आग लग गई थी और हादसे में पंत गंभीर रूप से घायल हुए थे. इस घटना के बाद वह देहरादून में भर्ती थे, इसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर मुंबई लाया गया था. वह फिलहाल एनसीए में वापसी की तैयारी कर रहे हैं.

टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल-

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत बनाम क्वालीफायर, 2 नवंबर, मुंबई
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता
भारत बनाम क्वालीफायर, 11 नवंबर, बेंगलुरु

Trending news