रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ओवल टेस्ट (Oval Test) में सेंचुरी लगाकर इतिहास रच दिया. वो अब इंग्लिश सरजमीं पर शतक लगाने का एक खास रिकॉर्ड बना चुके हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 4 सितंबर को ओवल टेस्ट (Oval Test) में शतक लगाकर अंग्रेजों के मंसूबों पर पानी फेर दिया और अपनी टीम को अहम बढ़त दिलाई.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस शानदार पारी को खेलकर एक नया मुकाम हासिल कर दिया. उनकों शतक लगाकर टीम इंडिया (Team India) की 'दीवार' (The Wall) राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें- लड़की ने सारा तेंदुलकर पर कसा तंज- 'पापा का पैसा बर्बाद कर रही हो', मिला मुंहतोड़ जवाब
9 शतकों के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सैंकड़ा लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को पछाड़ दिया जिन्होंने अंग्रेजी सरजमीं पर 8 सेंचुरी लगाई है.
@ImRo45 | #TeamIndia https://t.co/1QCXkHC7lp pic.twitter.com/1mGAA8oLHE
— BCCI (@BCCI) September 4, 2021
रोहित शर्मा- 9*
राहुल द्रविड़- 8
सचिन तेंदुलकर- 7
रोहित शर्मा- 9 (भारत)
गॉर्डन ग्रीनिज -8 (वेस्टइंडीज
ग्रीम स्मिथ- 5 (दक्षिण अफ्रीका)
मार्क टेलर-5 (ऑस्ट्रेलिया)
विदेशी बल्लेबाज के तौर पर इंग्लैंड (England) में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सर डॉन ब्रैडमैन (Sir Don Bradman) के नाम है, जिन्होंने अंग्रेजों की धरती पर 11 शतक लगाए हैं
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट (IND vs ENG 4th Test) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मोईन अली (Moeen Ali) की गेंद पर छक्का लगाकर अपने टेस्ट करियर की 8वीं सेंचुरी पूरी की. ये विदेशी सरजमीं पर 'हिटमैन' (Hitman) का पहला टेस्ट शतक है.
First century outside India for the Hitman!
He gets there with a monster six over long on!Tune into Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN), Sony Ten 4 (TAM, TEL) & SonyLIV (https://t.co/AwcwLCPFGm ) now! #ENGvINDOnlyOnSonyTen #BackOurBoys #RohitSharma pic.twitter.com/4HDSE276Ow
— Sony Sports (@SonySportsIndia) September 4, 2021
ओवल टेस्ट (Oval Test) की दूसरी पारी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 15 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किये थे. रोहित ये करिश्मा करने वाले 8वें भारतीय खिलाड़ी हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, सौरव गांगुली, एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ये कारनामा किया था.
Milestone - @ImRo45 breaches the 15K run mark in International Cricket.#TeamIndia pic.twitter.com/st5U454GS6
— BCCI (@BCCI) September 3, 2021