Team India: रोहित शर्मा की कप्तानी छीनने का BCCI ने बना लिया प्लान? बोर्ड अधिकारियों ने दिया बड़ा अपडेट
Advertisement
trendingNow11510733

Team India: रोहित शर्मा की कप्तानी छीनने का BCCI ने बना लिया प्लान? बोर्ड अधिकारियों ने दिया बड़ा अपडेट

BCCI Review Meeting: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने समीक्षा बैठक रविवार को मुंबई में बुलाई, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक में हेड कोच राहुल द्रविड़, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह भी मौजूद रहे.

rohit sharma rahul dravid (PTI)

Rohit Sharma Captaincy, Team India: धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. फैंस को उनसे काफी उम्मीदें थीं लेकिन टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप-2022 में ट्रॉफी हासिल नहीं हो पाई. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया और इंग्लैंड से हारकर बाहर हो गई. इसके बाद रोहित के कुछ फैसलों पर सवाल उठे, उनके नेतृत्व की आलोचना की गई लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उन्हें हटाने की कोई योजना नहीं बना रहा है. 

रोहित की कप्तानी को खतरा नहीं

वनडे और टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की कप्तानी को फिलहाल कोई खतरा नहीं है. पीटीआई की एक रिपोर्ट में बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से यह बात कही गई है. सूत्रों के अनुसार बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों ने पारंपरिक फॉर्मेट में उनकी कप्तानी में कुछ असंतोषजनक नहीं लगा है. ऐसे में तय है कि रोहित टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया की कमान संभालते रहेंगे. बता दें कि रविवार को मुंबई में कप्तान रोहित, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा बुलाई गई समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया.

आईसीसी की 2 ट्रॉफी जीतने का है मौका

भारत के पास इस साल यानी 2023 में आईसीसी की एक नहीं बल्कि 2-2 ट्रॉफी जीतने का मौका है. फिलहाल बोर्ड का फोकस भी इसी पर है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जून में होना है जिसमें भारत के पहुंचने की उम्मीदें काफी प्रबल हैं. इसके अलावा भारत की मेजबानी में इसी साल वनडे वर्ल्ड कप भी होना है. इस रिपोर्ट से साफ है कि रोहित दोनों ही टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी संभालते नजर आएंगे. बता दें कि नए टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस समीक्षा बैठक में हिस्सा नहीं लिया.

वर्ल्ड कप के लिए 20 खिलाड़ी चुने

बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने कहा, ‘रोहित वनडे और टेस्ट टीम में कप्तानी कर रहे हैं. इन दो फॉर्मेट में बतौर कप्तान उनके भविष्य को लेकर कोई बात नहीं की गई. टेस्ट और वनडे में उनका कप्तानी का रिकॉर्ड बेहतरीन है.’ यह भी तय किया गया कि 20 खिलाड़ियों के पूल को 2023 वर्ल्ड कप तक रोटेट करना है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बैठक के बाद कहा, ‘बीसीसीआई ने 20 खिलाड़ियों का चयन किया है जिन्हें 50 ओवरों के विश्व कप तक रोटेट किया जाएगा.’ (Input: PTI)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news