Rohit Sharma: एंडरसन-बशीर किसी को नहीं छोड़ा.. हिटमैन का धर्मशाला में शतक, बने पहले भारतीय
Advertisement
trendingNow12146363

Rohit Sharma: एंडरसन-बशीर किसी को नहीं छोड़ा.. हिटमैन का धर्मशाला में शतक, बने पहले भारतीय

धर्मशाला टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए सैकड़ा जमा दिया. वह इस मैदान पर टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. रोहित के टेस्ट करियर का यह 12वां शतक है.

Rohit Sharma: एंडरसन-बशीर किसी को नहीं छोड़ा.. हिटमैन का धर्मशाला में शतक, बने पहले भारतीय

Rohit Sharma Century: धर्मशाला में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए तूफानी शतक ठोक दिया. उनके टेस्ट करियर का यह 12वां शतक है. रोहित ने अपनी इस पारी के दौरान जेम्स एंडरसन से लेकर शोएब बशीर तक की गेंदों पर शानदार शॉट्स लगाए. धर्मशाला के मैदान पर रोहित टेस्ट मैचों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. रोहित शर्मा ने 154 गेंदों में यह शतक पूरा किया.

रोहित ने जड़ा शतक

रोहित शर्मा ने इस मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार शतक ठोक दिया है. यह उनके इंटरनेशनल करियर का 48वां शतक है. उन्होंने 154 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से यह सेंचुरी पूरी की. बता दें कि रोहित की इस टेस्ट सीरीज में यह दूसरी सेंचुरी है. इससे पहले उन्होंने राजकोट टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक जमाया था. राजकोट टेस्ट मैच की पहली पारी में रोहित ने 131 रन बनाए थे.

गिल का भी गरजा बल्ला

रोहित के अलावा शुभमन गिल ने भी शतक जमाया. उनके टेस्ट करियर का यह चौथा शतक है. शुभमन ने चौके के साथ यह सेंचुरी पूरी की. सीरीज की शुरुआत भले ही गिल के लिए अच्छी नहीं रही, लेकिन पिछली कुछ पारियों में वह शानदार ले में दिखे हैं. उनका इस सीरीज में यह दूसरा शतक है. गिल और रोहित के शतक से भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. शतक पूरा करने के लिए गिल ने 136 गेंदें लीं और इस दौरान 5 छक्के और 10 चौके जमाए.

मजबूत स्थिति में भारत

इस मैच में भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. इंग्लैंड को पहली पारी में 218 रन पर समेटने के बाद भारत की अब तक शानदार बल्लेबाजी रही है. यशस्वी जायसवाल भले ही 57 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन दूसरे दिन के पहले सेशन में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिए. इस सेशन में भारत का कोई विकट नहीं गिरा और भारत की बढ़त 46 रन की हो गई है. लंच तक भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 264 रन है. रोहित 102 रन और शुभमन गिल 101 रन बनाकर नाबाद हैं.

Trending news