रांची (Ranchi) के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम (JSCA International Stadium) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया (Team India) की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सिक्स लगाने का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज (India vs New Zealand T20 Series) के दूसरे मैच में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अहम मुकाम हासिल कर लिया.
रांची (Ranchi) के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम (JSCA International Stadium) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. 'हिटमैन' ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 छक्के पूरे कर लिए
रांची (Ranchi) में होने वाले मैच से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 छक्के पूरे करने के लिए महज 1 शॉट की जरूरत थी. 'हिटमैन' ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर डीप स्क्वायर लेग की तरफ सिक्स जड़ दिया. इसे देखकर गेंदबाज एडम मिल्न भी हैरान रह गए
टीम इंडिया की तरफ से बड़ा मुकाम
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 450 इंटरनेशनल सिक्स का आंकड़ा छूने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं. टीम इंडिया (Team India) की तरफ से 'हिटमैन' के अब तक 453 सिक्स हो चुके हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज (West Indies) के क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम है, जिन्होंने 553 छक्के जड़े हैं, वहीं पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) 476 के आंकड़े तक पहुंचे हैं.
1.क्रिस गेल- 553 छक्के (वेस्टइंडीज)
2.शाहिद अफरीदी- 476 छक्के (पाकिस्तान)
3.रोहित शर्मा- 453 छक्के (भारत)
4.ब्रैंडन मैक्कुलम- 398 छक्के (न्यूजीलैंड)
5.मार्टिन गुप्टिल- 363 छक्के (न्यूजीलैंड)
6.एमएस धोनी- 359 छक्के (भारत)