Rohit Sharma Statement: पूर्व कोच रवि शास्त्री पर बुरी तरह भड़के कप्तान रोहित शर्मा, इस बात को लेकर सरेआम कह दिया 'बकवास'
Advertisement

Rohit Sharma Statement: पूर्व कोच रवि शास्त्री पर बुरी तरह भड़के कप्तान रोहित शर्मा, इस बात को लेकर सरेआम कह दिया 'बकवास'

IND vs AUS, 4th Test: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री की उस टिप्पणी को ‘बकवास’ करार दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम अति आत्मविश्वास के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट मैच में हार गई थी. शास्त्री साल 2014 के बाद सात में से 6 वर्षों तक भारतीय टीम के मुख्य कोच रहे थे. 

Rohit Sharma Statement: पूर्व कोच रवि शास्त्री पर बुरी तरह भड़के कप्तान रोहित शर्मा, इस बात को लेकर सरेआम कह दिया 'बकवास'

Rohit Sharma Press Conference: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री की उस टिप्पणी को ‘बकवास’ करार दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम अति आत्मविश्वास के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट मैच में हार गई थी. शास्त्री साल 2014 के बाद सात में से 6 वर्षों तक भारतीय टीम के मुख्य कोच रहे थे. उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच में भारत की ऑस्ट्रेलिया के हाथों टर्न लेते विकेट पर 9 विकेट से हार के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा था कि भारतीय टीम थोड़ी आत्ममुग्ध और अति आत्मविश्वास में थी जहां उन्होंने चीजों को तय मान लिया था.

रवि शास्त्री पर बुरी तरह भड़के कप्तान रोहित शर्मा

कप्तान रोहित ने पिछले 18 महीनों में अपनी शांति, संयम और गरिमा बनाए रखी है लेकिन जब उनसे तीसरे टेस्ट मैच को लेकर पूर्व कोच के आकलन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने काफी दृढ़ता से जवाब दिया. रोहित ने चौथे और अंतिम टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा,‘ईमानदारी से कहूं तो जब आप दो मैच जीत जाते हैं तो बाहर के लोगों को लगता है कि हम अति आत्मविश्वास में हैं. यह पूरी तरह से बकवास है, क्योंकि आप सभी चार मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं.’

इस बात को लेकर सरेआम कह दिया 'बकवास' 

रोहित ने कहा,‘आप दो मैच जीतकर रुकना नहीं चाहते हैं. यह उतना ही सरल है. निश्चित तौर पर यह सभी लोग जब अति आत्मविश्वास की बात करते हैं और विशेषकर तब जबकि वह ड्रेसिंग रूम का हिस्सा नहीं होते हैं तो उन्हें पता नहीं होता है कि ड्रेसिंग रूम में किस तरह की चर्चा हुई.’ रोहित का यह जवाब ऐसे व्यक्ति के लिए था जो हाल तक टीम का मुख्य रणनीतिकार था.

इस बात को लेकर आग-बबूला हुए कप्तान रोहित 

भारतीय कप्तान ने कहा,‘हम सभी मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं और अगर यह किसी बाहरी व्यक्ति को अति आत्मविश्वास या ऐसा कुछ लगता है तो वह वास्तव में हमारे लिए मायने नहीं रखता.’ रोहित ने कहा, ‘रवि स्वयं इस ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रह चुके हैं और वह जानते हैं कि जब हम खेलते हैं तो हमारी मानसिकता किस तरह की होती है. यह अति आत्मविश्वास नहीं बल्कि निर्मम बनने से जुड़ा है. निर्मम ऐसा शब्द है जो प्रत्येक क्रिकेटर के दिमाग में आता है और जब विरोधी टीम विदेश दौरे पर हो तो उसे थोड़ा भी मौका नहीं देने से जुड़ा है. जब हम विदेश का दौरा करते हैं, तो हम भी ऐसा अनुभव करते हैं.’
   
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news