IND vs ENG Ranchi Test: सीरीज कब्जाने के बाद रोहित ने दिल खोलकर की यंगस्टर्स की तारीफ, इन्हें दिया जीत का क्रेडिट
Advertisement
trendingNow12129358

IND vs ENG Ranchi Test: सीरीज कब्जाने के बाद रोहित ने दिल खोलकर की यंगस्टर्स की तारीफ, इन्हें दिया जीत का क्रेडिट

IND vs ENG Test Series: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों को घरेलु टेस्ट सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. रांची में हुआ चौथा टेस्ट मैच रोहित सेना ने 5 विकेट से अपने नाम किया. इस जीत से भारतीय कप्तान काफी खुश नजर आए और उन्होंने युवा प्लेयर्स की जमकर तारीफ भी की.

IND vs ENG Ranchi Test: सीरीज कब्जाने के बाद रोहित ने दिल खोलकर की यंगस्टर्स की तारीफ, इन्हें दिया जीत का क्रेडिट

Rohit Sharma Statement: उतार-चढ़ाव भरे रहे रांची टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच के हीरो युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल, जिन्होंने बल्ले और कीपिंग, दोनों नें ही शानदार प्रदर्शन किया. मैच विनिंग प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस जीत के बाद दी खोलकर युवा प्लेयर्स की तारीफ की. खासकर, रोहित ने ध्रुव जुरेल की पहली पारी में की गई बल्लेबाजी को काफी सराहा.

जीत के बाद बोले रोहित   

रोहित शर्मा ने मैच जीतने के बाद कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह एक बहुत ही कठिन संघर्ष वाली सीरीज रही है और चार टेस्ट मैचों के बाद इसके सही पक्ष में रहना वास्तव में अच्छा लगता है. ड्रेसिंग रूम में सभी को वास्तव में गर्व है. अलग-अलग टेस्ट मैचों में हमारे सामने अलग-अलग चुनौतियां थीं और मुझे लगता है कि हम जो हासिल करना चाहते थे और मैदान पर जो करना चाहते थे, उसमें हम काफी शांत थे. बहुत खुश है. यह मुझे स्पष्ट रूप से बताता है कि वे (युवा) यहां रहना चाहते हैं, उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है. घरेलू क्रिकेट खेलना और वहां अच्छा प्रदर्शन करना और यहां आकर खेलना एक बड़ी चुनौती है.'

जुरेल की तारीफों के बांधे पुल

जुरेल की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा, 'अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे जुरेल ने सॉलिड खेल और उनके पास विकेट के चारों ओर खेलने के लिए शॉट्स भी दिखाए. पहली पारी में उनकी 90 रन की पारी हमारे लिए इंग्लैंड के स्कोर के करीब पहुंचने के लिए बहुत महत्वपूर्ण थी और दूसरी पारी में गिल के साथ उन्होंने काफी परिपक्वता और संयम दिखाया. जब आप अपने प्रमुख खिलाड़ियों को मिस करते हैं तो अच्छा नहीं लगता, लेकिन एक ग्रुप के रूप में आप कुछ नहीं कर सकते.'

धर्मशाला टेस्ट को लेकर बोले कप्तान

अगले टेस्ट मैच को लेकर भी रोहित ने बयान दिया. उन्होंने कहा, 'इस तरह के प्रदर्शन से खिलाड़ि मोटिवेट होंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि जब भी मौका मिले तो वे इसके लिए तैयार रहें. हम हर टेस्ट में जीत की चाहत रखते हैं, चाहे अतीत में कुछ भी हुआ हो. जाहिर तौर पर यह एक शानदार सीरीज रही है, लेकिन हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि धर्मशाला टेस्ट मैच के लिए आएं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें. इनमें से कुछ लोग 5 मैचों की सीरीज खेलने के आदी नहीं थे, लेकिन उन्होंने काफी संयम दिखाया. मुझे विश्वास है कि हम पिछले तीन टेस्ट मैचों जैसा ही प्रदर्शन करेंगे.'

Trending news