Rohit Sharma: रोहित शर्मा हुए इस विस्फोटक खिलाड़ी के फैन, मैच विंनिग पारी देख ऐसा दिया रिएक्शन
Advertisement
trendingNow11274128

Rohit Sharma: रोहित शर्मा हुए इस विस्फोटक खिलाड़ी के फैन, मैच विंनिग पारी देख ऐसा दिया रिएक्शन

Rohit Sharma Viral Tweet: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में उन्होंने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है. 

Photo (BCCI)

Rohit Sharma Viral Tweet: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में टीम इंडिया के फुल टाइम कप्तान रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं हैं. वे वनडे सीरीज के बाद होने वाली टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. वे भले ही इस सीरीज में ना खेल रहे हो, लेकिन खिलाड़ियों पर पूरी नजर रख रहे हैं. उन्होंने हाल ही में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की सोशल मीडिया पर तारीफ की है. ये खिलाड़ी दूसरे वनडे में टीम की जीत का हीरो रहा था. 

  1. रोहित शर्मा का ट्वीट हुआ वायरल 
  2. इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ
  3. वेस्टइंडीज में खेली शानदार पारी

इस खिलाड़ी के फैन हुए रोहित 

टीम इंडिया ने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से था हराया. भारत के लिए ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने शानदार प्रदर्शन किया था और एक मैच विनिंग पारी खेली थी. अक्षर पटेल पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजी में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे. उनकी इस पारी को देखकर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने दिलचस्प रिएक्शन दिया है. रोहित जमकर अक्षर पटेल की तारीफ करते दिखाई दिए हैं. 

गुजराती भाषा में की तारीफ 

कप्तान रोहित शर्मा इस मैच के बाद अक्षर पटेल (Axar Patel) की पारी के मुरीद हो गए हैं. उनकी इस पारी के बाद रोहित ने ट्वीट कर अक्षर पटेल की तारीफ की है, खास बात ये है कि रोहित ने इस ट्वीट में अक्षर की तारीफ गुजराती भाषा में की. रोहित ने लिखा, 'वाह, कल रात टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन था. बापू बढू सारू छे.' अक्षर पटेल गुजरात से हैं ऐसे में टीम इंडिया में उन्हें बापू के नाम से जाना जाता है.

यहां देखें रोहित का ये ट्वीट

अक्षर पटेल का धमाकेदार प्रदर्शन 

अक्षर पटेल (Axar Patel) वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में 35 गेंदों पर नाबाद 64 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 182.85 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 3 चौके और 5 तोबड़तोड़ छक्के लगाए. अक्षर पटेल (Axar Patel) इस मैच में जब बल्लेबाजी करने उतरे तो टीम इंडिया 205 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अपने दम पर विंडीज टीम से ये मुकाबला छीन लिया. उन्होंने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. इस मैच में अक्षर पटेल ने गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में सिर्फ 40 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news