Rohit Sharma: 'बहुत कुछ गलत हुआ...', रितिका का मार्क बाउचर को जवाब! कप्तानी के फैसले पर दिया था बयान
Advertisement
trendingNow12097349

Rohit Sharma: 'बहुत कुछ गलत हुआ...', रितिका का मार्क बाउचर को जवाब! कप्तानी के फैसले पर दिया था बयान

Mumbai Indians: हाल ही में मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर ने रोहित शर्मा के कप्तानी से हटाने के फैसले को लेकर बात की. इसे लेकर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने रिएक्ट किया है. 

Rohit Sharma: 'बहुत कुछ गलत हुआ...', रितिका का मार्क बाउचर को जवाब! कप्तानी के फैसले पर दिया था बयान

Ritika Sajdeh: आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने बड़ा बदलाव करते हुए रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया. उनकी जगह हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है. कप्तानी में इस बड़े बदलाव को लेकर टीम के कोच मार्क बाउचर ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बात करते हुए बयान दिया. बाउचर का एक पॉडकास्ट वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया. उन्होंने इस वीडियो में कप्तानी के फैसले को 'क्रिकेटिंग डिसीजन' बताया. अब रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने इस पर रिएक्ट किया है.

बाउचर ने कप्तानी पर कही ये बात 

बाउचर ने पॉडकास्ट में कहा, 'मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से एक क्रिकेटिंग डिसीजन था. हमने हार्दिक को एक खिलाड़ी के रूप में वापस लाने का विंडो पीरियड देखा. मेरे लिए यह एक ट्रांजिशन फेज है. भारत में बहुत से लोग यह नहीं समझते, लोग काफी भावुक हो जाते हैं, लेकिन आप जानते हैं कि ऐसे फैसलों को लेकर आप भावनाओं को दूर रखते हैं. मुझे लगता है कि यह सिर्फ एक क्रिकेटिंग डिसीजन है और मुझे लगता है कि इससे एक व्यक्ति और एक खिलाड़ी के रूप में रोहित का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निखर कर आएगा. बस उसे मैदान पर आने दो और कुछ अच्छे रन बनाने दो.'

रोहित का दबाव कम होगा

बाउचर ने आगे कहा, 'हमारा मानना है कि उसके पास जोड़ने के लिए बहुत कुछ है. वह अब भी भारत की कप्तानी करने जा रहे हैं, इसलिए हाइप तो बना रहेगा, लेकिन जब वह आईपीएल में खेलेंगे तो शायद एक कप्तान के रूप में उन पर से एक्स्ट्रा प्रेशर हट जाएगा और हो सकता है कि हमें रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को मिले.'

रितिका ने किया कमेंट 

बाउचर का इंटरव्यू इंटरनेट पर वायरल होने के एक दिन बाद रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने इंस्टाग्राम पोस्ट की वीडियो पोस्ट पर कमेंट किया. उन्होंने लिखा, 'बहुत कुछ गलत हुआ...'. बता दें कि 2013 में रिकी पोंटिंग के बाद रोहित को मुंबई इंडियंस की कप्तानी सौंपी गई. उनकी कप्तानी में मुंबई ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में खिताब जीता. मुंबई इंडियंस की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ सबसे ज्यादा आईपीएल टाइटल जीतने वाली टीम है. बात करें हार्दिक की तो उन्होंने 2015 में मुंबई के लिए पदार्पण किया और 2021 तक उनके लिए लगातार 6 सीजन खेले. 2022 में वह गुजरात टाइटन्स में चले गए और कप्तानी करते हुए उन्होंने टीम को चैंपियन बनाया. हार्दिक की कप्तानी में ही टाइटंस टीम पिछले सीजन में रनरअप रही.

fallback

Trending news