S Sreesanth का IPL 2021 खेलने का सपना टूटा, ट्विटर पर छलका फैंस का दर्द
Advertisement
trendingNow1847208

S Sreesanth का IPL 2021 खेलने का सपना टूटा, ट्विटर पर छलका फैंस का दर्द

एस श्रीसंत (S Sreesanth) को उम्मीद थी कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) खेलने के बाद उन्हें आईपीएल 2021 (IPL 2021) में शामिल होने का मौका जरूर मिलेगा, लेकिन उनका ये ख्वाब टूट चुका है.

एस श्रीसंत (फोटो-BCCI/IPL)

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 की नीलामी (IPL Auction 2021) के लिए 292 खिलाड़ियों की फाइनल शॉर्टलिस्ट जारी हो गई है, लेकिन इसमें भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) का नाम शामिल नहीं किया गया है.

  1. श्रीसंत नहीं खेल पाएंगे आईपीएल 2021
  2. नीलामी की फाइनल लिस्ट में नाम नहीं
  3. फैंस ने जताया सोशल मीडिया पर अफसोस

75 लाख थी बेस प्राइस

38 साल के एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने निजी तौर पर आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, उन्होंने अपनी बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखी थी. उनके साथ कुल 1114 क्रिकेटर्स ने 18 फरवरी को होने वाली नीलामी के लिए अपना नाम नाम दिया था.

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: विराट कोहली को मिला केविन पीटरसन का साथ, इस मुद्दे पर किया सपोर्ट

फैंस ने जताया अफसोस

जब ये साफ हो गया है कि एस श्रीसंत (S Sreesanth) आईपीएल 2021 (IPL 2021) में शामिल नहीं हो पाएंगे, ऐसे में उनके ज्यादातर फैंस ने इस पर दुख जताया है. हालांकि कई लोग मान रहे हैं कि जो हुआ वो सही हुआ है. आइये देखते हैं ऐसे ही कुछ ट्वीट्स.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Trending news