World Cup 2023: मैक्सवेल की बेरहम पारी पर फिदा हुए 'क्रिकेट के भगवान', सोशल मीडिया पर शेयर किया ये इमोशनल पोस्ट
Advertisement
trendingNow11951149

World Cup 2023: मैक्सवेल की बेरहम पारी पर फिदा हुए 'क्रिकेट के भगवान', सोशल मीडिया पर शेयर किया ये इमोशनल पोस्ट

Sachin Tendulkar Tweet: मैक्सवेल को अपनी शानदार पारी के दौरान गंभीर ऐंठन और मांसपेशियों में खिंचाव का सामना करना पड़ा. वह एक समय अपने दोनों पैरों पर खड़े होने के लिए संघर्ष कर रहे थे. क्रिकेट में अब बल्लेबाज को रनर की सुविधा नहीं दी जाती है, ऐसे में उन्होंने दर्द का सामना करते हुए खेलना जारी रखा.

World Cup 2023: मैक्सवेल की बेरहम पारी पर फिदा हुए 'क्रिकेट के भगवान', सोशल मीडिया पर शेयर किया ये इमोशनल पोस्ट

Sachin Tendulkar: ग्लेन मैक्सवेल की विस्फोटक पारी से आश्चर्यचकित महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को कहा कि ऐंठन और मांसपेशियों में खिंचाव के कारण उनका फुटवर्क बुरी तरह प्रभावित हुआ, लेकिन  हाथों और आंख के शानदार समन्वय के साथ बल्ले की असाधारण गति से ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक ठोका. अफगानिस्तान के खिलाफ मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया की टीम 292 रन का पीछा करते समय  91 रन पर सात विकेट गंवा कर मुश्किल में थी, लेकिन मैक्सवेल ने 128 गेंद में नाबाद 201 रन की जादुई पारी खेलकर अकेले दम टीम को जीत दिला दी.

मैक्सवेल की बेरहम पारी पर फिदा हुए क्रिकेट के भगवान

मैक्सवेल को अपनी शानदार पारी के दौरान गंभीर ऐंठन और मांसपेशियों में खिंचाव का सामना करना पड़ा. वह एक समय अपने दोनों पैरों पर खड़े होने के लिए संघर्ष कर रहे थे. क्रिकेट में अब बल्लेबाज को रनर की सुविधा नहीं दी जाती है, ऐसे में उन्होंने दर्द का सामना करते हुए खेलना जारी रखा. तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, ‘जीवन और क्रिकेट में कई समानताएं हैं. कभी-कभी यह उस ‘स्प्रिंग’ की तरह होता है, जिसे आप जितना पीछे खींचते हैं वह आपको उतना आगे बढ़ाता है.’

सोशल मीडिया पर शेयर किया ये इमोशनल पोस्ट

सचिन तेंदुलकर ने मैक्सवेल को टैग करते हुए लिखा, ‘कल के मैच के दौरान ऐंठन के कारण मैक्सवेल का फुटवर्क प्रभावित हुआ. उन्हें क्रीज पर टिके रहना था. उन्होंने अपने बल्ले की असाधारण गति और हाथों तथा आंख के समन्वय से इस काम को किया. खेल के अलग-अलग प्रारूपों में विभिन्न तरह की फुटवर्क की जरूरत होती है और कई बार फुटवर्क का ना होना भी सबसे शानदार फुटवर्क होता है.’

Trending news