'बहुत खुश हूं कि वह युवा लड़का 'विराट' खिलाड़ी बन गया है', सचिन ने की कोहली की तारीफ
Advertisement
trendingNow11961021

'बहुत खुश हूं कि वह युवा लड़का 'विराट' खिलाड़ी बन गया है', सचिन ने की कोहली की तारीफ

Sachin Tendulkar Praises Virat Kohli: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली ने सबसे अधिक वनडे शतकों के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में बनाए गए भारतीय कप्तान के 50वें शतक की तेंदुलकर ने अपने अंदाज में तारीफ की है.

 

अपना रिकॉर्ड तोड़ने की सचिन तेंदुलकर ने दी खास बधाई

Sachin Tendulkar Praises Virat Kohli: विराट कोहली ने बुधवार, 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया, जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में अपने करियर का 50 वां वनडे शतक जड़ा. 

इस उपलब्धि के साथ विराट कोहली न केवल सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए बल्कि 50 वनडे शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी बन गए हैं. भारत के पूर्व कप्तान ने इस वर्ल्ड कप में 106 गेंदों पर अपना तीसरा शतक पूरा किया. विराट कोहली के अन्य दो शतक लीग चरण में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाए थे. 

सचिन ने की विराट कोहली की तारीफ
विराट कोहली के शानदार शतक पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर X ने 'रन मशीन' को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, ''जब मैं पहली बार आपसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला था, तो टीम के अन्य साथियों ने आपके साथ मेरे पैर छूने का मजाक किया था. मैं उस दिन अपनी हंसी नहीं रोक सका. लेकिन जल्द ही, आपने अपने जुनून और कौशल से मेरे दिल को छू लिया. मैं बहुत खुश हूं कि वह युवा लड़का एक 'विराट' खिलाड़ी बन गया है. मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि एक भारतीय ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा. और इसे सबसे बड़े मंच पर (वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में) और मेरे घरेलू मैदान पर करना सोने पर सुहागा है.''

 

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते ही विराट कोहली ने मैदान पर मास्टर ब्लास्टर को झुककर सलाम किया.

विराट कोहली ने तोड़े ने कई रिकॉर्ड
बता दें कि यह पहली बार था जब कोहली ने वर्ल्ड कप नॉकआउट मुकाबले में 50 या उससे अधिक रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के एक और रिकॉर्ड को पार किया. वर्ल्ड कप में 81वां रन बनाते ही विराट कोहली ने मास्टर ब्लास्टर को पछाड़ दिया. उन्होंने वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा. वर्ल्ड कप 2003 में सचिन तेंदुलकर के बल्ले से 673 रन निकले थे. विराट ने 10 पारियों में अबतक 711 रन बना लिए हैं. वर्ल्ड रिकॉर्ड शतक और श्रेयस अय्यर के शानदार शतक की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 397 रन का विशाल स्कोर बनाया.

 

Trending news