IPL Auction से पहले सचिन तेंदुलकर के बेटे ने बरपाया कहर, 'पंजे' से इस टीम को किया तहस-नहस
Advertisement
trendingNow12512783

IPL Auction से पहले सचिन तेंदुलकर के बेटे ने बरपाया कहर, 'पंजे' से इस टीम को किया तहस-नहस

Sachin Tendulkar son Arjun Tendulkar: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल ऑक्शन से ठीक पहले जोरदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी प्लेट डिवीजन मैच में गोवा के लिए खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 5 विकेट ले लिए.

IPL Auction से पहले सचिन तेंदुलकर के बेटे ने बरपाया कहर, 'पंजे' से इस टीम को किया तहस-नहस

Sachin Tendulkar son Arjun Tendulkar: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल ऑक्शन से ठीक पहले जोरदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी प्लेट डिवीजन मैच में गोवा के लिए खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 5 विकेट ले लिए. पोरवोरिम के गोवा क्रिकेट एसोसिएशन एकेडमी ग्राउंड पर अर्जुन ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का पहला 5 विकेट हॉल पूरा किया. उनकी गेंदबाजी के सामने अरुणाचल की टीम ने घुटने टेक दिए.

17 फर्स्ट क्लास मैच में मिली ऐसी सफलता

अर्जुन पिछले साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस के सदस्य थे. उन्हें अब तक दो बार आईपीएल में किसी टीम ने खरीदा है और दोनों बार मुंबई ने ही ऐसा किया है. अब देखना है कि इस बार किस टीम में जाते हैं. 25 साल के अर्जुन ने 9 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने 3 ओवर मेडन किए. अर्जुन ने अपने 17वें फर्स्ट क्लास करियर में पहली बार एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की. उन्होंने अरुणाचल के शुरुआती 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इनमें से दो बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए. 5 में से सिर्फ एक ही बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंच सका.

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी विवाद पर आया रिजवान का रिएक्शन, राहुल और सूर्यकुमार को दिया पाकिस्तान आने का न्योता

अरुणाचल की पारी किया तहस-नहस

अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. दूसरे ओवर में ही अर्जुन ने ओपनर नबाम हाचंग को आउट कर मुश्किल में डाल दिया. नीलम ओबी (22) और चिन्मय पाटिल (3) ने पारी को स्थिर करने की कोशिश की, लेकिन अर्जुन ने 12वें ओवर में लगातार दो विकेट लेकर मेहमान टीम की मुश्किलें बढ़ा दीं. अरुणाचल का स्कोर 17.1 ओवर में 36/5 था. अर्जुन ने ही सभी 5 विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें: ​चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी नहीं छोड़ सकता पाकिस्तान! लगेगा करोड़ों का चूना, बर्बाद हो जाएगा पीसीबी

मोहित और कीथ ने दिया अर्जुन का साथ

अरुणाचल के कप्तान नबाम अबो ने 25 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए. वह टीम के टॉप स्कोरर रहे.  उनकी टीम 31वें ओवर में सिर्फ 84 रन पर ऑलआउट हो गई. गोवा के लिए अर्जुन के अलावा मोहित रेडकर (3/15) और कीथ मार्क पिंटो (2/31) ने भी खतरनाक बॉलिंग की. इस मैच से पहले अर्जुन ने 16 फर्स्ट क्लास मैचों में 32 विकेट लिए थे, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/49 था.

Trending news