पुलवामा हमला: शहीदों के परिजनों के लिए आगे आए 'क्रिकेट के भगवान', पुश-अप करके जुटाएंगे मदद
Advertisement
trendingNow1500838

पुलवामा हमला: शहीदों के परिजनों के लिए आगे आए 'क्रिकेट के भगवान', पुश-अप करके जुटाएंगे मदद

तेंदुलकर ‘कीप मूविंग पुश-अप चैलेंज’ के तहत पांच से 10 पुश-अप करेंगे और धावक भी इसमें उनका साथ देंगे.

आईडीबीआई फेडरल शहीदों के परिवारों के लिये 100 रुपए दान करेगा. (फोटो साभार: Twitter/Sachin Tendulkar)

नई दिल्ली: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रविवार को यहां होने वाली आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन के दौरान हजारों धावकों के साथ भाग लेंगे जो पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों के परिवारों के लिये धन जुटाने के मद्देनजर आयोजित की जा रही है. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाली चार रेस में से प्रत्येक के शुरू होने से पहले तेंदुलकर ‘कीप मूविंग पुश-अप चैलेंज’ के तहत पांच से 10 पुश-अप करेंगे और धावक भी इसमें उनका साथ देंगे.

चैलेंज में हर प्रतिभागी के लिये मैराथन का आयोजन आईडीबीआई फेडरल शहीदों के परिवारों के लिये 100 रुपए दान करेगा. इन चार रेस -फुल मैराथन, हाफ मैराथन, टाइम्ड 10के और 5के स्वच्छ भारत रन- में 18,000 धावकों के भाग लेने की उम्मीद है.

आयोजकों ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हर रेस से पहले, तेंदुलकर और मैराथन के प्रतिभागी ‘कीपमूविंग पुश-अप चैलेंज’ के तहत पांच-10 पुश-अप करेंगे. हर प्रतिभागी के लिये आईडीबीआई शहीदों के लिये कोष इकट्ठा करेंगे. ’’

आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांड दूत तेंदुलकर ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि सफलता अपनी सीमाओं से आगे बढ़ने और खुद को चुनौती देने से मिलती है. ’’

(इनपुट-भाषा)

 

Trending news