बैनक्रॉफ्ट के खुलासे के बाद बॉल टेंपरिंग (Ball Tampering) के विवाद पर बोले फैनी डिविलियर्स (Fanie de Villiers). उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को साजिश की जानकारी न होना असंभव है.
Trending Photos
जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज फैनी डिविलियर्स (Fanie de Villiers) ने कहा है कि यह पूरी तरह से असंभव है कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दौरान हुए बॉल टेम्परिंग मामले की जानकारी नहीं थी.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को भी बॉल टेंपरिंग (Ball Tampering) की घटना के बारे में पता था. उनके इस बयान के बाद ये मामला एक बार फिर सामने आ गया है.
डिविलियर्स (Fanie de Villiers) ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘यह पूरी तरह से असंभव है कि गेंदबाजों को यह पता ही नहीं था कि गेंद के साथ क्या चल रहा है. आप वह व्यक्ति हैं जो इसे देख रहा है, आप वह व्यक्ति हैं जो इसे साफ कर रहे हैं, आप वह व्यक्ति हैं जो वास्तव में जानते हैं कि एक पक्ष (गेंद) को देख रहा है और दूसरे पक्ष को विकेट पर घास की वजह से यह नहीं दिखता है. यह बिल्कुल बकवास है’.
दक्षिण अफ्रीका के लिए 18 टेस्ट और 83 वनडे मैचों में 180 विकेट ले चुके डिविलियर्स (Fanie de Villiers) ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलियाई सिस्टम ने इस मामले को अच्छी तरह से नहीं देखा.
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि निश्चित रूप से वह इस बारे में जानते थे और ऑस्ट्रेलियाई सिस्टम ने शुरू से ही इस मामले को अच्छी तरह से नहीं देखा. उन्हें इसे अलग तरीके से हल करना चाहिए था और उन्हें हर किसी की तह तक जाना चाहिए था. यह एक संयुक्त प्रयास था और इस बारे में कोच जानता था. सिस्टम में हर कोई जानता था क्योंकि आप टीम में इन चीजों को पहले नहीं छुपाते हैं, और दूसरी बात यह है कि महज एक गेंदबाज के लिए यह जानना असंभव है.
बता दें कि डिविलियर्स (Fanie de Villiers) उस मैच में कमेंट्री टीम का हिस्सा थे और उन्होंने टेलीविजन क्रू को सतर्क कर दिया, जिसके कारण कैमरन बैनक्रॉफ्ट को गेंद पर एक विदेशी वस्तु का उपयोग करते हुए कैमरों में कैद कर लिया गया.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने दी सफाई
ऑस्ट्रेलिया के चार गेंदबाजों-पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि उन्हें 2018 में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान हुई गेंद से छेड़छाड़ मामले की कोई जानकारी नहीं थी.
कमिंस, स्टार्क, लियोन और हेजलवुड बॉल टेम्परिंग वाले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई अंतिम एकादश टीम का हिस्सा थे. इन चारों का बयान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बैन बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) के उस बयान के बाद आया है, जिसमें बैनक्रॉफ्ट ने हाल ही में कहा था कि दक्षिण अफ्रीका में हुई टेस्ट सीरीज के दौरान हुए बॉल टेम्परिंग योजना के बारे में गेंदबाजों को पहले से ही जानकारी थी.