Sandpaper Gate: Michael Clarke को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर नहीं है भरोसा, कहा- ये खिलाड़ी साजिश से वाकिफ थे
Advertisement
trendingNow1903278

Sandpaper Gate: Michael Clarke को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर नहीं है भरोसा, कहा- ये खिलाड़ी साजिश से वाकिफ थे

बैनक्रॉफ्ट के खुलासे के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बॉल टेंपरिंग (Ball Tampering) के विवाद को लेकर सफाई दी थी, जिससे माइकल क्लार्क (Michael Clarke) बिल्कुल सहमत नहीं हैं.

(FILE PHOTO)

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को भी बॉल टेंपरिंग (Ball Tampering) की घटना के बारे में पता था. इस मामले में कंगारू गेंदबाजों ने अपना बचाव किया था.

  1. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पेश की सफाई
  2. माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की सफाई से खुश नहीं 
  3. ये खिलाड़ी साजिश से वाकिफ थे: क्लार्क 
  4.  

हालांकि पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की सफाई से खुश नहीं हैं .

माइकल क्लार्क ने उठाए सवाल

माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने कहा कि चारों गेंदबाजों ने बड़ी कुशलता से बयान तैयार किया लेकिन वह यह महत्वपूर्ण बात भूल गए कि इस मामले में उनकी भागीदारी का संकेत किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं बल्कि टीम के साथी ने दिया था.

क्लार्क अपने इस बयान पर कायम हैं कि टीम के सदस्य रहे गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ करने की साजिश से वाकिफ थे. क्लार्क ने कहा कि उनके बयान में इस घटना के मुख्य नायक कैमरन बैनक्रॉफ्ट और ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच डेविड साकर का जिक्र नहीं है.

फिर से भड़के क्लार्क

क्लार्क ने 'स्काई स्पोर्ट्स' रेडियो से कहा, 'जब मैंने कैमरन बैनक्रॉफ्ट की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया की तो मैं जानता था कि इससे कुछ लोग नाराज होंगे. उन्होंने कहा, 'मेरी यह टिप्पणी निश्चित तौर पर व्यक्तिगत नहीं थी विशेषकर जहां तक चारों गेंदबाजों का सवाल है जो कि मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं'.  बैनक्रॉफ्ट ने हाल में एक साक्षात्कार में दावा किया था टीम के गेंदबाज संभवत इस साजिश से वाकिफ थे. इस पर​ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फिर से जांच करने की पेशकश की जिसके बाद बैनक्रॉफ्ट अपने बयान से मुकर गए थे.

क्लार्क ने कहा, 'कई लोगों, पूर्व खिलाड़ियों, पत्रकारों ने कैमरन बैनक्रॉफ्ट और गेंदबाजी कोच डेविड साकर के बयान के आधार पर टिप्पणियां की थी. संयुक्त बयान देखने के बाद मुझे लगता है कि यह वास्तव में महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, 'इस बयान में एक चीज जो मेरे लिए अलग है वह यह है कि वे भूल गये कि इस तरह की टिप्पणियां क्यों की गई. यह उनके साथी कैमरन बैनक्रॉफ्ट की टिप्पणी पर आधारित थी जो घटना में शामिल था और ये डेविड साकर के बयान पर आधारित थी जो तब टीम के गेंदबाजी कोच थे'. 

क्लार्क ने कहा, 'इन गेंदबाजों और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को यह याद करने की जरूरत है कि यह मसला क्यों उछला. आपको अपने वर्तमान साथी का जिक्र करना चाहिए था, जो उस समय वहां मौजूद थे और जिसने अपराध किया था तथा अपने गेंदबाजी कोच का जिक्र करना ​चाहिए था जो उस समय वहां था. आपने इन दोनों को छोड़ दिया'.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन तब इस विवाद का हिस्सा बन गये जब बैनक्रॉफ्ट ने हाल में संकेत दिए कि उन्हें साजिश की जानकारी दी. इसके बाद इन चारों गेंदबाजों ने बयान जारी करके कहा कि वे इससे अनभिज्ञ थे.

केपटाउन टेस्ट (Cape Town) की बॉलिंग यूनिट के इन 4 सदस्यों ने अपने साझा बयान में लिखा, 'सेवा में, आस्ट्रेलियाई जनता, हमें हमारी ईमानदारी पर गर्व है, ये देखना निराशाजनक है कि हमारी सच्चाई पर कुछ पत्रकार और पुराने खिलाड़ियों ने हाल के दिनों में सवाल उठाए हैं, जिसमें साल 2018 के केपटाउन टेस्ट का जिक्र है. हम लोगों ने कई बार इस मुद्दे से जुड़े सवालों का जवाब दिया है’.

 

Trending news