टीम इंडिया (Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) की पत्नी संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने शनिवार के दिन एक डांस वीडियो शेयर किया है जो उनके चाहने वालों काफी पसंद आ रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) की वजह से आईपीएल 2021 (IPL 2021) आईपीएल टलने के बाद फेमस स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) और उनके पति जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
21 मई के दिन संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने इंस्टाग्राम रील (Instagram Reel) के जरिए अपना डांस स्किल दिखाया है. उन्होंने इस वीडियो में अपने कूल डांस (Cool Dance) से फैंस का दिल जीत लिया है. सेलिब्रिटी स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर (Mayanti Langer) ने भी उनके इस पोस्ट को लाइक किया है. कई फैंस संजना से पूछ रहे हैं कि उनके पति जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) कहां हैं?
यह भी पढ़ें- अनुष्का और उनकी ननद के बीच कैसा है रिश्ता? देखिए कोहली की बहन की यादगार तस्वीरें
मार्च में हुई थी संजना-बुमराह की शादी
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumarah) ने 15 मार्च 2021 को स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के साथ शादी रचाई. इस कपल ने गोवा (Goa) में करीबी रिश्तेदारों के बीच सात फेरे लिए थे. ये सेलिब्रिटी कपल सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी जिंदगी से जुड़े लम्हे फैंस के साथ शेयर करते हैं.