World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए इस दिग्गज ने चुनी भारत की टीम, इन 15 खिलाड़ियों को दी जगह
Advertisement
trendingNow11841250

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए इस दिग्गज ने चुनी भारत की टीम, इन 15 खिलाड़ियों को दी जगह

ODI World Cup 2023: भारत की धरती पर क्रिकेट के महाकुंभ यानी ICC 2023 वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए संजय बांगड़ ने अपनी टीम चुन ली है.

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए इस दिग्गज ने चुनी भारत की टीम, इन 15 खिलाड़ियों को दी जगह

ICC ODI World Cup 2023: टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. ये टूर्नामेंट भारत में ही खेला गया था. वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में ही खेला जाना है. ऐसे में फैंस को टीम इंडिया के इस बार काफी ज्यादा उम्मीदें रहने वाली हैं. भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ ने 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक देश में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अपनी पसंदीदा 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान भी कर दिया है.

वर्ल्ड कप के लिए संजय बांगड़ ने चुनी अपनी टीम

संजय बांगड़ ने अपनी टीम में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को जगह देकर एक अलग और हैरान करने वाला निर्णय लिया है. अर्शदीप ने अब तक केवल तीन वनडे खेले हैं. लेकिन अभी तक एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं. इसके अलावा, एशिया कप टीम में भी उनका नाम नहीं है. बता दें वनडे वर्ल्ड कप-2019 में बांगर भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच थे. तब भारत ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था और मैनचेस्टर में नॉकआउट मैच में न्यूजीलैंड से हार गई थी.

टीम कॉम्बिनेशन का रखा ध्यान

बांगड़ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, 'वर्ल्ड कप के लिए, जिस तरह से मैंने अपनी टीम चुनी है वह कॉम्बिनेशन पर केंद्रित है. टीम कॉम्बिनेशन इस प्रकार होगा: पांच विशेषज्ञ बल्लेबाज, दो विकेटकीपर-बल्लेबाज, दो स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर, एक तेज-गेंदबाजी ऑलराउंडर, एक विशेषज्ञ स्पिनर और चार तेज गेंदबाज.'

इन खिलाड़ियों को दी टीम में जगह

संजय बांगड़ ने कहा, 'पांच विशेषज्ञ बल्लेबाज में, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव होंगे. दो विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन और केएल राहुल होंगे.' एशिया कप टीम की तरह, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को वनडे वर्ल्ड कप के लिए बांगड़ की टीम में भी जगह नहीं मिली है. दो स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर में उन्होंने रवींद्र जड़ेजा और अक्षर पटेल को रखा है. वहीं, बांगर की टीम में गेंदबाजों में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या होंगे. एक विशेषज्ञ स्पिनर- कुलदीप यादव और चार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए संजय बांगड़ की भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह.

 

Trending news