संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने रविंद्र जडेजा पर एक बार फिर निशाना साधा है. मांजरेकर ने भारतीय टेस्ट टीम में रविंद्र जडेजा की जगह को लेकर सवाल उठाए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया (Team India) की जमकर आलोचना हो रही है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने रविंद्र जडेजा पर एक बार फिर निशाना साधा है.
मांजरेकर ने जडेजा पर सवाल उठाए
मांजरेकर ने भारतीय टेस्ट टीम में रविंद्र जडेजा की जगह को लेकर सवाल उठाए हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का कहना है कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) के फाइनल मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह देना सबसे बड़ी गलती थी.
जडेजा को Playing 11 में शामिल करना बड़ी गलती
कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का मानना है कि भारत ने साउथेम्प्टन की पिच पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करके एक बहुत बड़ी भूल की थी. मांजरेकर का मानना है कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को उनकी बल्लेबाजी के कारण प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, लेकिन वह पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए.
जडेजा पर मांजरेकर ने क्यों कसा तंज?
संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, 'आप टीम में स्पेशलिस्ट क्रिकेटर चुनते हैं, अगर आपको लगता है कि पिच सूखी है या टर्न ले रही है, तो आप जडेजा को लेफ्ट आर्म स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल करते हो, इसका मतलब बनता है, लेकिन उन्हें बल्लेबाज के तौर पर टीम में चुना गया, मुझे लगता है टीम को इससे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ.'
जडेजा को बल्लेबाज के तौर पर नहीं चुना जाना चाहिए
संजय मांजरेकर ने कहा, 'भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एक खिलाड़ी को उसकी बल्लेबाजी के लिए चुना और वह रविंद्र जडेजा थे. रविंद्र जडेजा को टीम में चुनने का कारण उनकी लेफ्ट आर्म स्पिन नहीं थी, उनको उनकी बल्लेबाजी के लिए चुना गया और मैं हमेशा से इसके खिलाफ रहा हूं.' बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) के फाइनल मैच में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पहली पारी में 15 रन बनाए और दूसरी पारी में 16 रन बनाकर आउट हो गए.
VIDEO