IND vs AUS: संजू सैमसन ने 8 साल में खेले सिर्फ 37 इंटरनेशनल मैच, इस वजह से कट जाता है टीम इंडिया से पत्ता
Advertisement
trendingNow11972202

IND vs AUS: संजू सैमसन ने 8 साल में खेले सिर्फ 37 इंटरनेशनल मैच, इस वजह से कट जाता है टीम इंडिया से पत्ता

IND vs AUS 1st T20I: विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की एक बार फिर से अनदेखी की गई है. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली BCCI की सेलेक्शन कमिटी ने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में नहीं चुना है. 

IND vs AUS: संजू सैमसन ने 8 साल में खेले सिर्फ 37 इंटरनेशनल मैच, इस वजह से कट जाता है टीम इंडिया से पत्ता

IND vs AUS T20I Series: विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की एक बार फिर से अनदेखी की गई है. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली BCCI की सेलेक्शन कमिटी ने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में नहीं चुना है. संजू सैमसन को नहीं चुनकर सेलेक्टर्स ने इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए ईशान किशन और जितेश शर्मा जैसे विकेटकीपर्स को तरजीह दी है. संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू साल 2015 में किया था और तब से लेकर अभी तक उन्होंने महज 37 इंटरनेशनल मैच ही खेले हैं. 

टीम इंडिया से लगातार अंदर-बाहर होता है ये खिलाड़ी  

संजू सैमसन विकेटकीपिंग के साथ-साथ अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में मौका ही नहीं दिया गया. संजू सैमसन ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच इस साल अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ खेला था. संजू सैमसन ने अपनी आखिरी टी20 इंटरनेशनल पारी के दौरान 26 गेंदों में 40 रन बनाए थे. संजू सैमसन की पारी में 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. 

8 साल में संजू सैमसन ने खेले सिर्फ 37 मैच

संजू सैमसन ने भारत के लिए साल 2015 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. संजू सैमसन ने पिछले लगभग 8 साल से भारत के लिए अभी तक सिर्फ 37 इंटरनेशनल मैच ही खेले हैं. शायद ये बड़ी वजह है कि अक्सर संजू सैमसन इंटरनेशनल लेवल पर फ्लॉप हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें इंटरनेशनल टीमों के खिलाफ ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिलता. संजू सैमसन विस्फोटक बल्लेबाज, बेहतरीन विकेटकीपर होने के अलावा फील्डिंग में भी बहुत बड़ा योगदान देते हैं. भारत की टीम में इन दिनों विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और जितेश शर्मा को मौके दिए जा रहे हैं.

24 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 374 रन

संजू सैमसन ने भारत के लिए 13 वनडे मैचों में 390 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. संजू सैमसन ने 24 टी20 मैचों में 374 रन बनाए है. टी20 इंटरनेशनल मैचों में संजू सैमसन ने केवल एक ही अर्धशतक लगाया है. किसी भी क्रिकेटर के लिए टीम इंडिया से बाहर होना बहुत दर्दनाक होता है, क्योंकि इसके बाद दोबारा भारतीय टीम में वापसी करना बहुत मुश्किल होता है. एक से बढ़कर एक टैलेंटेड खिलाड़ियों की मौजूदगी के कारण भारतीय टीम के सेलेक्शन में तगड़ा कम्पटीशन देखने को मिलता है.

Trending news