IND vs AUS: जोश हेजलवुड से कम नहीं है उनका रिप्लेसमेंट, मेलबर्न में बोलती है तूती, डेब्यू में काटा था गदर
Advertisement
trendingNow12571824

IND vs AUS: जोश हेजलवुड से कम नहीं है उनका रिप्लेसमेंट, मेलबर्न में बोलती है तूती, डेब्यू में काटा था गदर

India vs Australia 4th Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाना है. एक तरफ टीम इंडिया बदलाव के साथ उतरने का प्लान बना रही है. दूसरी तरफ इंजरी कंसर्न ने ऑस्ट्रेलिया की टेंशन बढ़ा रखी है. ऑस्ट्रेलिया में स्टार गेंदबाजो जोश हेजलवुड की जगह लेने के लिए बोलैंड एक बार फिर तैयार हैं.

 

Scott Boland

India vs Australia 4th Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाना है. एक तरफ टीम इंडिया बदलाव के साथ उतरने का प्लान बना रही है. दूसरी तरफ इंजरी कंसर्न ने ऑस्ट्रेलिया की टेंशन बढ़ा रखी है. ऑस्ट्रेलिया में स्टार गेंदबाजो जोश हेजलवुड की जगह लेने के लिए बोलैंड एक बार फिर तैयार हैं. हेजलवुड का खौफ दुनियाभर में है लेकिन वह सीरीज के बीच इंजरी का शिकार हो गए थे. बोलैंड भी मेलबर्न में टीम इंडिया के लिए बेहद घातक साबित हो सकते हैं, इसकी गवाही उनके आंकड़े दे रहे हैं. 

यादगार बनाया था डेब्यू

बोलैंड ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए अभी तक 11 टेस्ट में 40 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनके लिए यादगार डेब्यू रहा है, जो मेलबर्न में हुआ था. बोलैंड की पहली छाप इतनी मजबूत थी कि यह आज तक की सबसे यह उनके लिए यादगार है. अपने डेब्यू के दौरान दूसरी पारी में उन्होंने 7 रन देकर 6 विकेट झटके थे और इंग्लैंड से जीती हुई बाजी छीन ली थी. अब मेलबर्न में एक बार फिर बोलैंड, हेजलवुड को रिप्लेस करने के लिए तैयार हैं.

बोलैंड ने जमकर बहाया पसीना

चौथे टेस्ट से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं. बोलैंड ने भी एक घातक गेंदबाज की तरह खूब मेहनत की. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पहले सत्र के दौरान बिना किसी बल्लेबाज के सिंगल-नेट स्पॉट बॉलिंग का अभ्यास किया. उनका उद्देश्य एमसीजी ट्रैक के लिए लाइन लेंथ को ठीक करने का था. बोलैंड पारंपरिक स्विंग गेंदबाज नहीं हैं और ट्रैक से बाहर गति और मूवमेंट पर अधिक निर्भर करते हैं.

ये भी पढ़ें.. अश्विन ने कर दी भविष्यवाणी... खुद बताया कौन तोड़ेगा ये रिकॉर्ड? पीछे पड़ा दिग्गज गेंदबाज

बाउंसर बनेगी खतरा

बोलैंड ने प्रैक्टिस के दौरान हार्ड लेंथ पर हिट करने की कोशिश की. लेकिन कुछ ओवर-पिच डिलीवरी की जो ड्राइव करने योग्य लंबाई में आ गई. कोच विटोरी से बातचीत के बाद उन्होंने लेंथ को पीछे खींचा. सत्र के दौरान बोलैंड ने अधिक लगातार उस लंबाई पर गेंदबाजी की जिससे तेज उछाल पैदा हुआ. यह भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी साबित हो सकती है. अभी तक बोलैंड ने इस सीरीज में एक मैच खेला है जिसमें 5 विकेट झटके हैं.

Trending news