भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women's Cricket Team) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) की सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन किया. भले ही मैच ड्रॉ पर खत्म हो गया, लेकिन इंडियन प्लेयर्स ने अपनी धाक जमा दी.
Trending Photos
गोल्ड कोस्ट: सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा Shafali Verma) के शानदार फिफ्टी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women's Cricket Team) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 272 रन का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में मेजबान टीम चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 36 रन ही बना पाई और क्वींसलैंड (Queensland) के करारा ओवल (Carrara Oval) खेला जा रहा इकलौता डे-नाइट टेस्ट (Day-Night Test) ड्रॉ पर खत्म हुआ.
शेफाली वर्मा (Shafali Verma) टीम इंडिया की दूसरी पारी में 91 गेंदों में शानदार 52 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 6 चौके जड़े. शेफाली को जॉर्जिया वेयरहैम (Georgia Wareham) 34वें ओवर में एलबीडब्यू आउट करते हुए पवेलियन भेज दिया. ये शेफाली के टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक है.
What a start to Shafali Verma's Test career! She scores her third fifty in just her second match
India go into tea at 106/2, leading Australia by 242 runs.
Watch the match live on https://t.co/CPDKNxoJ9v in select regions!#AUSvIND | https://t.co/eTuHYx9Zje pic.twitter.com/VEa7fkcuwj
— ICC (@ICC) October 3, 2021
यह भी पढ़ें- IPL में अब तक की सबसे ग्लैमरस टीम मालकिन, देखिए PHOTOS
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को उनकी शानदार शतकीय पारी की बदौलत 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड से नवाजा गया. स्मृति ने 171 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की. मंधाना ने 216 गेंदों में 127 रन बनाए. इस पारी के दौरान उन्होंने 22 चौके और 1 छक्का लगाया. ये उनके टेस्ट करियर की पहला सैंकड़ा था.
127 runs from 216 balls
22 fours and a sixWhat an innings @mandhana_smriti #AUSvIND pic.twitter.com/gSg4I7q6LL
— ICC (@ICC) October 1, 2021
ड्रॉ पर खत्म हुआ पिंक बॉल टेस्ट
भारत ने अपनी पहली पारी 377/8 के स्कोर पर घोषित कर दी थी. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 241/9 के स्कोर पर पारी घोषित की. इस हिसाब से भारत को 136 रन की लीड मिली. भारत ने अपनी दूसरी पारी 135/3 पर घोषित की और मेजबान को 272 रन का टारगेट दिया. मैच की चौथी पारी में 15 ओवर ही फेंके जा सके और मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ.
The one-off #AUSvIND Test ends in stalemate
Both teams get 2 points each.
Australia lead the multi-format series with 6 points heading into the three T20Is while India are on 4.
https://t.co/eTuHYx9Zje pic.twitter.com/55nCFG5ijP
— ICC (@ICC) October 3, 2021
स्पोर्ट्स की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Sports Facebook Page को लाइक करें