पाकिस्तान सुपर लीग 2021 (PSL 2021) के मैच में सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) और शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah) के बीच झड़प हो गई थी. अब शाहीन ने ट्विटर पर मैसेज लिखा है, जिसका जवाब सरफराज ने दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: अबु धाबी में पाकिस्तान सुपर लीग 2021 (PSL 2021) में लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के मैच के दौरान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) और बायें हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah) के बीच तीखी बहस हो गई. लाहौर के कप्तान सोहेल अख्तर और सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद हाफिज के साथ अंपायरों को उन्हें अलग करना पड़ा.
इस घटना ने सबको चौंका दिया था. हालांकि अब शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah) ने ट्विटर पर दिल छूने वाला मैसेज लिखा है. जिसका जवाब सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने दिया.
शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah) ने इस घटना पर ट्विट करते हुआ लिखा, 'सैफी भाई (सरफराज अहमद) हम सभी की शान है. वह मेरे लिए हमेशा कप्तान थे और रहेंगे. उस दिन गेम में जो कुछ भी हुआ वह उस पल की गर्माहट थी. मुझे उसके संबंध में चुप रहना चाहिए था. मैंने हमेशा अपने सीनियरों का सम्मान किया है और मैं सरफराज भाई के लिए दुआ और शुभकामनाएं देता हूं’.
सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने शाहीन शाह अफरीदी के ट्वीट पर रिप्लाई किया, सब अच्छा है भाई. जो कुछ भी फील्ड में हुआ उसे फील्ड में ही रहना चाहिए. आप पाकिस्तान के भी स्टार हैं. अल्लाह आपको जिंदगी में और कामयाबी दे. तुम मेरे छोटे भाई हो. सब ठीक है'.
It’s all good bro.
Whatever happened in the field it should stay in the field.
You are the star of Pakistan too.
May Allah give you more success in life. You are little brother to me .All is well https://t.co/zmRY2a72Em— Sarfaraz Ahmed (@SarfarazA_54) June 17, 2021
दरअसल मैच के दौरान क्वेटा की पारी के 19वें ओवर में, जब सरफराज (Sarfaraz Ahmed) के हेलमेट पर अफरीदी (Shaheen Shah) का एक बाउंसर लगा जिसे अंपायर ने नो बॉल करार दिया. गेंद हेलमेट से टकराकर थर्डमैन पर गई और सरफराज ने रन ले लिया. दूसरे छोर पर पहुंचने के बाद उन्होंने अफरीदी से कुछ कहा. अफरीदी को उनकी बात नागवार गुजरी और वह अपने रनअप से आक्रामक अंदाज में उनकी तरफ बढे.
— pasha (@zorawarrr) June 15, 2021
तनाव बढता देख अंपायर को दखल देना पड़ा. हफीज और अख्तर भी दौड़कर उनके पास आए हफीज ने सरफराज (Sarfaraz Ahmed) से शांत होने को कहा और बाद में अफरीदी (Shaheen Shah) ने कहा कि खेल के मैदान पर यह होता रहता है.