Shakib Al Hasan : मर्डर का आरोप.. बांग्लादेश लौटने में शाकिब को लग रहा डर, संन्यास के बाद बोले - देश छोड़...
Advertisement
trendingNow12447890

Shakib Al Hasan : मर्डर का आरोप.. बांग्लादेश लौटने में शाकिब को लग रहा डर, संन्यास के बाद बोले - देश छोड़...

भारत और बांग्लादेश के बीच जारी टेस्ट सीरीज के बीच अचानक स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर सबको चौंका दिया. इतना ही नहीं, इस क्रिकेटर ने यहां तक कह दिया कि अगर अपने घर मीरपुर में वह विदाई टेस्ट नहीं खेल पाते हैं तो कानपुर में होने वाला मैच ही उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा.

Shakib Al Hasan : मर्डर का आरोप.. बांग्लादेश लौटने में शाकिब को लग रहा डर, संन्यास के बाद बोले - देश छोड़...

Shakib Al Hasan : भारत और बांग्लादेश के बीच जारी टेस्ट सीरीज के बीच अचानक स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर सबको चौंका दिया. इतना ही नहीं, इस क्रिकेटर ने यहां तक कह दिया कि अगर अपने घर मीरपुर में वह विदाई टेस्ट नहीं खेल पाते हैं तो कानपुर में होने वाला मैच ही उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा. इसके बाद शाकिब ने बांग्लादेश लौटने को लेकर चिंता व्यक्त की है. इस ऑलराउंडर ने कहा, 'मैं बांग्लादेश का नागरिक हूं, इसलिए मुझे बांग्लादेश वापस जाने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. मेरी चिंता बांग्लादेश में मेरी सुरक्षा है.'

अचानक लिया रिटायरमेंट

शाकिब ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की पूर्व संध्या पर कहा, 'मैंने टी20 वर्ल्ड कप में अपना अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच खेल लिया है. हमने सेलेक्टर्स के साथ चर्चा की. 2026 में होने वाले वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए मेरे लिए संन्यास लेने का यह सही समय है. उम्मीद है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड कुछ अच्छे खिलाड़ियों को ढूंढने में सफल रहेगा और हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी.'

ये भी पढ़ें : प्रीति जिंटा की टीम में उथल-पुथल, पोंटिंग के आते ही PBKS से दो दिग्गजों की छुट्टी

मर्डर का है आरोप

बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट मैच में 4600 रन 242 विकेट हासिल करने वाले इस ऑलराउंडर ने कहा है कि अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड उनकी सुरक्षा का आश्वासन नहीं देता है तो कानपुर में होने वाला मैच उनका अंतिम टेस्ट मैच होगा. बांग्लादेश में उन पर हत्या का आरोप लगाया गया है, जबकि उस समय वह अपने देश में भी नहीं थे. उन्होंने कहा, 'मैंने अपने क्रिकेट बोर्ड के सामने मीरपुर में अंतिम टेस्ट मैच खेलने की इच्छा जताई थी. वह इस पर सहमत थे. वे हर तरह की व्यवस्था कर रहे हैं ताकि मैं बांग्लादेश जा सकूं. अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो भारत के खिलाफ कानपुर में होने वाला मैच टेस्ट क्रिकेट में मेरा अंतिम मैच होगा.'

ये भी पढ़ें : टेस्ट सीरीज के बीच आई बड़ी खबर, स्टार क्रिकेटर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

तो क्या बांग्लादेश नहीं जाएंगे शाकिब?

शाकिब को बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति के दौरान हत्या के एक मामले में आरोपी के रूप में नामित किया गया था. राजनीतिक अशांति के कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से हटना पड़ा था. शाकिब उनकी पार्टी अवामी लीग से संसद सदस्य थे. शाकिब को अगस्त में एक कपड़ा श्रमिक मोहम्मद रूबेल की हत्या के मामले में दायर की गई FIR में एक आरोपी के रूप में नामित किया गया है. इस श्रमिक के पिता रफीकुल इस्लाम ने 7 अगस्त को यह FIR दर्ज कराई थी. शाकिब ने संकेत दिए कि अगर उन्हें सुरक्षा का आश्वासन नहीं मिलता है तो वह भारत के खिलाफ सीरीज के बाद बांग्लादेश नहीं जाएंगे.

'बांग्लादेश लौटना समस्या नहीं...'

शाकिब ने कहा, 'वापस बांग्लादेश लौटना समस्या नहीं है, लेकिन वहां से बाहर निकलना समस्या हो सकती है. मेरे करीबी मित्र और परिजन मेरी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. मुझे लगता है कि चीजें बेहतर होगी. इसका कोई समाधान होना चाहिए.' शाकिब जनवरी में सांसद बने थे. विरोध प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थियों का पक्ष नहीं लेने के कारण उनकी आलोचना हुई थी. वह जब पाकिस्तान में खेल रहे थे तब बांग्लादेश के कुछ दर्शकों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की थी. एक टी20 लीग के दौरान भी उनके लिए अपशब्दों का उपयोग किया गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. शाकिब ने कहा, 'वनडे में अभी मुझे 8 मैच खेलने हैं और चैंपियंस ट्रॉफी मेरा अंतिम टूर्नामेंट होगा.'

ये भी पढ़ें : दूसरे टेस्ट मैच में बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11? 'कोच' का आया बड़ा बयान

BCB से की बातचीत

ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए शाकिब ने कहा, 'मैं दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए उपलब्ध हूं, लेकिन चूंकि घर पर बहुत कुछ हो रहा है, इसलिए स्वाभाविक रूप से सब कुछ मुझ पर निर्भर नहीं करता. मैंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ टेस्ट क्रिकेट के बारे में अपनी योजनाओं पर चर्चा की है. खास तौर पर इस सीरीज और घरेलू सीरीज के बारे में. मैं सोच रहा था कि यह मेरी आखिरी टेस्ट सीरीज हो सकती है. मैंने अध्यक्ष फारुक अहमद भाई और सेलेक्टर्स से कहा है. अगर मौका मिला और अगर मैं खेल पाया, तो मेरा आखिरी टेस्ट मीरपुर में होगा. बोर्ड यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है कि मैं खेल सकूं और सुरक्षित महसूस कर सकूं. साथ ही मैं बिना किसी परेशानी के देश से बाहर जा सकूं.'

Trending news