World Cup : वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, शुरू होते ही खत्म ना हो जाए इस खिलाड़ी का करियर!
Advertisement
trendingNow11905029

World Cup : वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, शुरू होते ही खत्म ना हो जाए इस खिलाड़ी का करियर!

Cricket Record: साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने वर्ल्ड कप-2023 के मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ गदर मचा दिया. टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 428 रन का विशाल स्कोर बनाया, जो वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड है. हालांकि एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना.

World Cup : वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, शुरू होते ही खत्म ना हो जाए इस खिलाड़ी का करियर!

South Africa vs Sri Lanka, ODI World Cup: साउथ अफ्रीका ने वनडे वर्ल्ड कप-2023 (ODI World Cup-2023) में धमाकेदार आगाज किया. उसके बल्लेबाजों ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला. दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप-2023 का अपना पहला मैच खेला और 428 रन का विशाल स्कोर बना दिया. इस मैच में एक गेंदबाज के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया.

वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर 

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने टॉस जीता और साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने दिल्ली के मैदान पर गदर मचा दिया. टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 428 रन का विशाल स्कोर बनाया, जो वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड है. वर्ल्ड कप में किसी भी टीम ने आज तक इतना बड़ा स्कोर नहीं बनाया है.

इस गेंदबाज के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

श्रीलंका के लिए वनडे वर्ल्ड कप मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने का शर्मनाक रिकॉर्ड अब मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) के नाम हो गया है. इससे पहले ये असांता डि मेल के नाम था, जिन्होंने कराची में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1987 के वर्ल्ड कप के दौरान अपने ओवर में 91 रन लुटाए थे. नुवान प्रदीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल मैदान पर पिछले वर्ल्ड कप (2019) में अपने ओवर में 88 रन दिए थे.

वनडे में 8वीं बार 400 प्लस स्कोर

साउथ अफ्रीका वनडे में 400 प्लस स्कोर को 8 बार बनाने वाली टीम बन गई है. इसके बाद भारत का नाम आता है, जिसने 6 बार वनडे में 400 प्लस स्कोर बनाया है. इंग्लैंड ने 5 बार 400 प्लस स्कोर किया है. इतना ही नहीं, साउथ अफ्रीका ने 3 बार वर्ल्ड कप में 400 प्लस स्कोर किया है.

Trending news