IND vs SA: टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे में हराया, शिखर धवन ने इसे ठहराया जिम्मेदार
Advertisement
trendingNow11383666

IND vs SA: टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे में हराया, शिखर धवन ने इसे ठहराया जिम्मेदार

Shikhar Dhawan on Lucknow ODI: लखनऊ में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका ने 9 रन से हराया. वर्षा बाधित इस मुकाबले में भारत के लिए श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने अर्धशतक जड़े, इसके बावजूद मेजबानों को हार झेलनी पड़ी. 

Shikhar Dhawan (BCCI Twitter)

IND vs SA 1st ODI : भारतीय टीम को सीरीज के पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने 9 रन से हरा दिया. लखनऊ में खेले गए इस वर्षा बाधित मैच को 40-40 ओवर का किया गया था. मेहमान टीम ने निर्धारित 40 ओवर में चार विकेट पर 249 रन बनाए जिसके बाद भारत 8 विकेट खोकर 240 रन बना सका. इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. कप्तानी संभाल रहे अनुभवी ओपनर शिखर धवन ने हार के कारणों पर मैच के बाद चर्चा की.

संजू और श्रेयस के प्रयास, फिर भी हारा भारत

250 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जड़े. संजू ने 63 गेंदों पर 9 चौके और तीन छक्कों की बदौलत नाबाद 86 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 37 गेंदों पर आठ चौके लगाते हुए 50 रन का योगदान दिया. इसके बावजूद टीम इंडिया को करीबी हार झेलनी पड़ी. बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी हुई और इसे 40-40 ओवर का किया गया था. मेहमान टीम के लिए पेसर लुंगी एंगिडी ने तीन विकेट अपने नाम किए. 

हार पर ये बोले धवन

कप्तान शिखर धवन ने हार के बावजूद टीम के खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की. उन्होंने साथ ही टीम की फील्डिंग पर निराशा जताई. धवन ने कहा, 'टीम ने जिस तरह से खेल दिखाया, उस पर काफी गर्व है. हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिली, जिस तरह से श्रेयस, सैमसन और शार्दुल ने बल्लेबाजी की, वह शानदार थी. हमने शुरुआत में काफी रन गंवाए. फील्डिंग बहुत अच्छी नहीं थी, लेकिन यह हमारे लिए एक अच्छा सीखने का अनुभव था.'

क्लासेन बने मैन ऑफ द मैच

हेनरिक क्लासेन को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हए 65 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाए. वह 74 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके अलावा डेविड मिलर ने 63 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के लगाते हुए नाबाद 75 रन का योगदान दिया. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 139 रन की साझेदारी की.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news